राजस्थान-दौसा पहुंचीं सांसद मंजू शर्मा ने बढ़ाई खलबली, राम मंदिर कन्हैया मित्तल के भजन गाने से नहीं बना है

दौसा/जयपुर. कौन कन्हैया मित्तल मैं नहीं जानती किसी कन्हैया मित्तल को… ये कहना था दौसा पहुंचीं जयपुर की सांसद मंजू शर्मा का। जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे… भजन गाकर नाम कमाने वाले गायक कन्हैया मित्तल को लेकर भाजपा सांसाद मंजू शर्मा जानती ही नहीं हैं। भले ही कन्हैया मित्तल मीडिया में कहते नजर आ रहे हों कि 2021 में "जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे" भजन का फायदा बीजेपी को मिला है, लेकिन आज भाजपा की सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि कौन कन्हैया मित्तल…

Read More