सतीश शर्मा, न्यूज राइटर, बलरामपुर, 24 अप्रैल, 2023 रामानुजगंज में रविवार की देर शाम सब्जी बाजार में भीड़ भाड़ का फायदा उठाते हुए सब्जी ले रही युवती के गले में पहनी सोने की चैन अज्ञात महिला के झुंड के द्वारा बहुत सफाई से गले से छिनकर फरार हो गए। जैसे ही युवती को इसकी भनक लगी तो तत्काल वह खोजने लगी तब तक महिलाएं वहां से जा चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना से पूरे सब्जी बाजार में अफरा-तफरी का…
Read More