मुंबई कश्मीर की फरहाना भट्ट ' बिग बॉस 19 ' की नई कैप्टन बनी हैं। वह जब सभी घरवालों को डाइनिंग टेबल पर बैठाकर घर की ड्यूटीज असाइन कर रही थीं, तब अभिषेक बजाज और शहबाज कुछ हंसी-मजाक कर रहे थे और वहां रखी चीजों को एक-दूसरे पर फेंक रहे थे। इसी दौरान फरहाना ने जोर से शहबाज को थप्पड़ जड़ दिया था। लेकिन तब ये बात शहनाज गिल के भाई ने मजाक में उड़ा दी थी। मगर सलमान खान ने वीकेंड का वार पर इस बात को उठाया और…
Read More
