सतीश शर्मा, न्यूज राइटर, महासमुंद, 18 मई, 2023 छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिला के थाना सिंघोड़ा ईलाके के ग्राम पुटका में हुए तीहरे हत्याकांड का महासमुंद पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में माता-पिता और दादी की हत्या का संतान ही क़ातिल निकला। आरोपी ने दो हजार के लिए पहले पिता, फिर मां और अंत में दादी के सिर पर हाॅकी स्टिक से वार कर निर्मम हत्या कर दी थी। बता दें कि, सिंघोडा थाना के ग्राम पुटका निवासी शिक्षक प्रभात भोई उनकी पत्नी और वृद्ध मां की…
Read More