नई दिल्ली स्वदेशी तकनीक से डेवलप किए जा रहे लड़ाकू विमान TEJAS MK-2 में अत्याधुनिक मीटियोर मिसाइल (Meteor Beyond-Visual-Range Air-to-Air Missile – BVRAAM) को इंटीग्रेट करने की योजना है. ऐसा होने के बाद इंडियन एयरफोर्स की एयर टू एयर अटैक कैपेबिलिट काफी बढ़ जाएगी. इसके साथ ही तेजस एमके-2 और भी अधिक शक्तिशाली हो जाएगा. तेजस एमके-2 को 4.5 पीढ़ी का लड़ाकू विमान माना जाता है. इसमें कई ऐसी खासियत है जो इसे राफेल के टक्कर का बनाता है. तेजस एमके-2 में मॉडर्न एज रडार सिस्टम के साथ ही अत्याधुनिक…
Read More
