छत्तीसगढ़ के गांव तेन्दुवाही, महासमुंद में किसानों के लिए सूखे सीधी बुआई धान पर गोष्ठी आयोजित

रायपुर  कृषि उपकरणों के थोक आयातक और वितरक किसानक्राफ्ट ने गांव तेन्दुवाही, महासमुंद में किसानों के लिए सूखे सीधी बुआई धान पर एक गोष्ठी का आयोजित किया।  सूखे सीधे बीज वाले धान का लाभ यह है कि यह धान की खेती के लिए आवश्यक पानी की तुलना में 50% कम पानी का उपयोग करता है और उर्वरक, कीटनाशकों, श्रम लागत और ग्रीनहाउस गैस (मीथेन) उत्सर्जन की मात्रा को कम करता है। एक किलोग्राम पारंपरिक धान के उत्पादन के लिए 5,000 लीटर पानी की आवश्यकता होती है, जबकि सूखे प्रत्यक्ष बीज…

Read More