तत्काल टिकट अब फटाफट: टाइमिंग, मास्टर लिस्ट और पेमेंट ट्रिक्स

नई दिल्ली

आईआरसीटीसी से तत्काल टिकट बुकिंग कई यात्रियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है, क्योंकि टिकट खुलते ही कुछ ही मिनटों में भर जाते हैं। ऐसे में तेज़ इंटरनेट और स्मार्ट ट्रिक अपनाकर आप कंफर्म टिकट पाने की संभावना बढ़ा सकते हैं। यहां हम आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बता रहे हैं, जिनसे आप फटाफट तत्काल टिकट बुक कर पाएंगे।

तत्काल टिकट बुकिंग का सही समय
तत्काल टिकट केवल ट्रेन यात्रा से एक दिन पहले ही बुक की जा सकती है।

एसी श्रेणी (1AC, 2AC, 3AC) के लिए बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होती है।

स्लीपर क्लास के लिए तत्काल बुकिंग दोपहर 11 बजे से शुरू होती है।

ये भी पढ़ें :  क्या TikTok फिर से लौट रहा है भारत में? कंपनी ने तोड़ी चुप्पी

एक पीएनआर नंबर पर अधिकतम 4 यात्री ही जोड़े जा सकते हैं।

पहले से सेव रखें जरूरी डिटेल्स
यात्रियों का नाम, उम्र और लिंग जैसी जानकारी पहले से सेव करके रखें।

आईआरसीटीसी ऐप या वेबसाइट पर मास्टर लिस्ट फीचर का इस्तेमाल करें। इससे बुकिंग के दौरान केवल क्लिक करके तुरंत यात्री डिटेल भरी जा सकती है।

मास्टर लिस्ट बनाने के फायदे
मास्टर लिस्ट में आप अपने परिवार या अक्सर यात्रा करने वाले लोगों का नाम, उम्र, लिंग और आईडी प्रूफ सेव कर सकते हैं।

इससे हर बार डिटेल टाइप करने की ज़रूरत नहीं पड़ती और टिकट बुक करने की प्रक्रिया तेज़ हो जाती है।

ये भी पढ़ें :  जल्द ही शुरू होने वाली है माघ माह की गुप्त नवरात्रि

पेमेंट ऑप्शन पहले से रखें सेव
बुकिंग के दौरान पेमेंट प्रोसेस में समय बचाने के लिए अपना पसंदीदा पेमेंट मोड पहले से सेव रखें।

आप नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और मोबाइल वॉलेट जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर लगातार एक ही कार्ड या यूपीआई अकाउंट से भुगतान करते हैं, तो उसे फास्ट पेमेंट ऑप्शन में सेव कर लें।

तेज इंटरनेट कनेक्शन है जरूरी
तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान हर सेकंड मायने रखता है। धीमा इंटरनेट बुकिंग फेल या टिकट वेटिंग लिस्ट में जाने की संभावना बढ़ा सकता है।

ये भी पढ़ें :  फ़िल्म 'बोंग' का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ प्रीमियर

कोशिश करें कि आपके पास हाई स्पीड वाई-फाई या 4G/5G इंटरनेट कनेक्शन हो।

अतिरिक्त टिप्स
बुकिंग ओपन होने से कुछ मिनट पहले ही आईआरसीटीसी वेबसाइट या ऐप में लॉग-इन कर लें।

ऑटॉफिल विकल्प का इस्तेमाल करें, जिससे डिटेल भरने का समय कम लगे।

बार-बार OTP एंटर करने की झंझट से बचने के लिए अपने अकाउंट को पहले से वेरिफाई रखें।

आईआरसीटीसी की तत्काल टिकट बुकिंग भले ही काफी चुनौतीपूर्ण हो, लेकिन अगर आप ये तैयारी पहले से कर लें तो आपके कंफर्म टिकट मिलने की संभावना कहीं ज्यादा बढ़ जाती है।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment