उड़ान भरने वाला था विमान, अचानक यात्री ने खोल दिया इमरजेंसी गेट, लोगों में मच गया हड़कंप

नई दिल्ली
राजस्थान के जोधपुर हवाई अड्डे पर एक हैरान कर देने वाली घटना हुई। यहां पर आज सुबह एक विमान बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार था। सभी यात्री विमान पर सवार हो चुके थे और केबिन क्रू टेकऑफ की तैयारी में लग गए थे।  इंडिगो के इस विमान को सुबह 10:10 बजे उड़ान भरना था, लेकिन ठीक इससे कुछ पल पहले विमान में सवार एक यात्री ने आपातकालीन निकास द्वार खोल दिया।

यात्रियों में मच गया हड़कंप
जैसे ही विमान का इमरजेंसी एग्जिट दरवाजा खुला। पायलट को इस बात की जानकारी मिल गई। यात्री की इस हरकत से विमान में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पायलटों और केबिन क्रू ने मानक संचालन प्रोटोकॉल शुरू कर दिया। इसके बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया और सीआईएसएफ को सौंप दिया गया।

ये भी पढ़ें :  भारत में 60 लाख रुपये में लॉन्च Tesla Model Y , मुंबई में खुला पहला शोरूम, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

यात्री ने क्यों खोला आपातकालीन दरवाजा
मीडिया के अनुसार विमान में सवार जिस यात्री ने इमरजेंसी एग्जिट का दरवाजा खोला उसकी पहचान सिराज किदवई के तौर पर हुई है। वह एक्सिस बैंक में काम करता है। यात्री ने दावा कि उसने गलती से फ्लैप खोल दिया। जैसे ही विमान के इमरजेंसी द्वारा खुले इसका सिग्नल पायलट को गया। इसके बाद सुरक्षा अधिकारियों ने यात्री को विमान से उतार दिया।

ये भी पढ़ें :  भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बड़ा कदम उठाते हुए कलर मर्चेंट्स को-ऑपरेटिव बैंक का बैंकिंग लाइसेंस किया रद्द

एयरलाइन कंपनी का बयान आया सामने
इस घटना पर एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने अपना बयान जारी किया है। इंडिगो ने कहा कि आज, जोधपुर से बेंगलुरु के लिए उड़ान 6E 6033 के प्रस्थान से पहले सुरक्षा ब्रीफिंग के दौरान, एक यात्री ने आपातकालीन निकास फ्लैप खोल दिया। चालक दल ने तुरंत मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन किया। बाद में यात्री को उतार दिया गया और जांच के लिए कानून प्रवर्तन अधिकारियों को सौंप दिया गया।

ये भी पढ़ें :  हरियाणा कांग्रेस में इस्तीफे की मांग से गरमाया माहौल, वरिष्ठ नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह ने दागे सवाल

अन्य यात्रियों हुए परेशान
एयरलाइन ने कहा कि हमें विमान में सवार अन्य यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है और हम अपने सभी परिचालनों में सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं। जोधपुर के एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में सीआईएसएफ कर्मियों द्वारा यात्री से पूछताछ की जा रही है। इस घटना के कारण विमान के उड़ान भरने में 20 मिनट की देरी हुई, जिसके कारण विमान में हड़कंप मच गया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment