देश का सबसे गहरा डीप डाइविंग पूल उत्‍तराखंड में बनेगा, 53 करोड़ की लागत और होगी इतनी गहराई

देहरादून
उत्तराखंड में बढ़ रही नदी में डूबने की घटनाओं को देखते हुए राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) मुख्यालय जौलीग्रांट में 53 करोड़ की लागत से डीप डाइविंग पूल बनाया जाएगा। यहां एसडीआरएफ के जवानों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। कमांडेंट एसडीआरएफ अर्पण यदुवंशी ने दावा किया कि 51 फीट गहरा का यह डाइविंग पूल देश का सबसे गहरा पूल होगा, जहां पर उत्तराखंड के अलावा बाहर से भी सुरक्षा एजेंसियों के जवान प्रशिक्षण लेने के लिए आएंगे।

समय-समय पर आती रहती हैं प्राकृतिक आपदाएं
उत्तराखंड पर्वतीय राज्य होने के चलते यहां समय-समय पर प्राकृतिक आपदाएं आती रहती हैं। इसके अलावा चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी से कई नदियां बहती हैं और बड़ी संख्या में वाहन दुर्घटनाएं होती हैं। वर्ष 2024 में पिछले छह माह में विभिन्न जगह डूबने के 372 मामले सामने आए, जिसमें से एसडीआरएफ ने 308 व्यक्तियों को सुरक्षित बचाया, जबकि 64 को बचाया नहीं जा सका। एसडीआरएफ जवानों को नदियों में सर्चिंग के लिए प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से डीप डाइविंग पूल बनाया जा रहा है। उत्तराखंड सरकार की ओर से डीप डाइविंग पूल बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था। विश्व बैंक से पूल बनाने के लिए 53 करोड़ रुपये की धनराशि जारी हुई है। डाइविंग पूल बनाने के लिए शासन की ओर से प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही पूल के निर्माण का कार्य भी शुरू किया जाएगा। मौजूदा समय में इतना गहरा डाइविंग पूल कहीं नहीं हैं। ऐसे में जवानों को प्रशिक्षण के लिए गोवा और मुंबई भेजा जाता है।

ये भी पढ़ें :  उत्तराखंड चारधाम यात्रा के शुरू होने से पहले ही पुलिस-प्रशासन सहित अन्य विभागों की तैयारियों पूरी जोरों पर

इंडियन रेस्क्यू एकेडमी पुणे के ट्रेनर देंगे प्रशिक्षण
आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के संचालन को लेकर एसडीआरएफ व इंडियन रेस्क्यू एकेडमी पुणे के बीच समझौता हुआ है। बड़ी आपदा में किस तरह से तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया जाए व उनकी अच्छी तरह से देखभाल की जा सके, इसके लिए भी जवानों को तैयार किया जा रहा है। इसी कड़ी में एसडीआरएफ के जवानों को एकेडमी के प्रशिक्षक डीप डाइविंग पूल का प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद एसडीआरएफ के जवान अन्य एजेंसियों के जवानों को प्रशिक्षण देंगे।

ये भी पढ़ें :  पटियाला में खतरे का सायरन! प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

प्रशिक्षण केंद्र में यह कार्य भी होंगे
भवन ढहने पर खोज व रेस्क्यू
बाहरी प्रदर्शन
स्वान रेस्क्यू
साइट विकास कार्य
वाह्य सेवाएं
अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली
सतही जल खोज एवं बचाव पूल
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बचाव प्रशिक्षण
रोपवे रेस्क्यू प्रशिक्षण
अन्य उपकरण

 

Share

Leave a Comment