जालोर में ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’’ थीम पर मनाई सरकार की पहली वर्षगाँठ, प्रदेश को विकास पथ पर आगे बढ़ाने सरकार संकल्पित: मंत्री विश्नोई

जयपुर।

राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जालोर जिले में पंच गौरव कार्यक्रम, जिला स्तरीय प्रदर्शनी, किसान सम्मेलन, जिला विकास पुस्तिका विमोचन समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री के.के.विश्नोई ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन सहित मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा विगत एक वर्ष में अनेक जनकल्याणकारी कार्यों को मूर्त रूप देकर अंतिम पायदान पर खड़े पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ दिये जाने का कार्य किया गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ‘‘आपणो अग्रणी राजस्थान के संकल्प’’ के साथ ‘‘एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष’’ की थीम पर किसान, श्रमिक, महिला, युवा एवं आमजन के हित के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, सड़क, पेयजल व कृषि सहित सभी विभागों में योजनाबद्ध रूप से राजस्थान को अग्रणी बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विकसित राजस्थान, विकसित भारत-2047 के संकल्प को साकार करने के साथ राइजिंग राजस्थान इनवेस्टर समिट के माध्यम निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए प्रोत्साहित कर रही है। कार्यक्रम के दौरान राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण किया गया जिसमें मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने किसानों को संबोधित किया। जिला स्तरीय समारोह के प्रारंभ में प्रभारी मंत्री के.के.विश्नोई, प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा, जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे व जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने माँ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत् आगाज किया। कार्यक्रम का संचालन अम्बिका प्रसाद तिवारी ने किया।

ये भी पढ़ें :  राजस्थान-चित्तौड़गढ़ में अवैध रिफिलिंग गोदामों पर छापा, गैस सिलेंडर और उपकरण बरामद

योजनाओं से इन्हें किया लाभान्वित
जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत चयनित लाभार्थी श्रीमती मीरा देवी, वागाराम, गणपतसिंह, सांवलाराम व गडूकाराम को स्वीकृति ऋण राशि के चैक प्रदान किए। वही किसान सम्मेलन में पिजोपुरा निवासी कृषक मंगलाराम को फॉर्म पौण्ड के लिए 73 हजार, देसू निवासी शंभु सिंह को तारबंदी के लिए 40 हजार, नरवाड़ा निवासी पदमाराम व खेतलावास निवासी मालमसिंह को वर्मी कम्पोस्टर के लिए 50-50 हजार तथा नरवाड़ा निवासी दीपाराम व खारी निवासी जालमसिंह को जैविक गोवर्धन के लिए 10-10 हजार रूपये की अनुदान राशि प्रदान की गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कार्मिक, किसान एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment