सरकार तीन महीने के भीतर अली तौकीर नेटवर्क को बेनकाब कर विधानसभा के समक्ष रखेगी: हिमंत बिस्वा सरमा

दिसपुर
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को कहा कि सरकार तीन महीने के भीतर पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख के नेटवर्क को बेनकाब कर सारे तथ्य विधानसभा के समक्ष रखेगी। अली तौकीर के संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से होने की बात कही जा रही है, और मुख्यमंत्री सरमा तथा भाजपा के अन्य नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न उसके साथ भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त रही हैं।

ये भी पढ़ें :  देशव्यापी दौरे में कानपुर आएंगे पीएम मोदी, देंगे 21 हजार करोड़ की सौगात

हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को विधानसभा में कहा, "मैं असम विधानसभा से वादा करता हूं कि हम इस अली तौकीर के नेटवर्क को बेनकाब कर देंगे। हमें तीन महीने का समय दीजिए, हम तथ्यों के साथ विधानसभा में लौटेंगे। ढेर सारे तथ्य हैं।"

सरमा ने कहा कि उन्हें अनौपचारिक रूप से तथ्यों की जानकारी दी गई है, इसलिए उन्हें तथ्यों का पता है। हालांकि, तथ्यों को रिकॉर्ड पर रखा जाना बाकी है। उन्होंने कहा, "तथ्यों का ढेर है। जब वे सामने आएंगे तो हम सबकी आत्मा कांप उठेगी।"
गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ एक ब्रिटिश नागरिक हैं। वह पूर्व में एक ऐसे संगठन में अली शेख के मातहत काम कर चुकी हैं, जिस पर भारत में आईएसआई के एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप है।

ये भी पढ़ें :  स्वर्गीय रामदयाल प्रजापति की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए सीएम डॉ. मोहन, वीडी शर्मा एवं हितानंद, शोक किया व्यक्त

असम कैबिनेट के आदेश के बाद अली शेख के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर असम पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। असम पुलिस के डीजीपी ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है, जिसकी अगुवाई आईपीएस अधिकारी एमपी. गुप्ता कर रहे हैं। एसआईटी के अन्य सदस्य आईपीएस प्रणबज्योति गोस्वामी, मोइत्रयी डेका और रोजी कलिता हैं।

ये भी पढ़ें :  ‘प्रलय’ से सटीक वार: भारत ने किया सफल परीक्षण, DRDO ने दिखाई मारक क्षमता

इस मामले को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है और विपक्षी दल के देश विरोधी तत्वों के साथ संबंध होने के आरोप लगा रही है। एलिजाबेथ के शादी के 12 साल बाद भी भारतीय नागरिकता नहीं लेने पर भी वह सवाल उठा रही है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment