आमने सामने हुए राज्यपाल और CM…CM को कहना पड़ा- ‘अपने अधिकारों से बाहर काम कर रही हैं राज्यपाल… यहां राज्यपाल राजनीति कर रही हैं’

आमने सामने हुए राज्यपाल और CM…CM को कहना पड़ा- ‘अपने अधिकारों से बाहर काम कर रही हैं राज्यपाल… यहां राज्यपाल राजनीति कर रही हैं’

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 07 जनवरी, 2023

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार और राज्यपाल आमने-सामने हैं। एक बार फिर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कहा है कि राज्यपाल मनोनीत हैं, ना कि उन्हें निर्वाचन से चुना गया है। ऐसे में उनका दायित्व है कि वह अपने अधिकारों को समझें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल राजनीति कर रही हैं और अपने अधिकारों से बाहर जाकर काम कर रही हैं। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमितशाह के प्रवास को लेकर मुख्यमंत्री ने बयान देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जहां जहां चुनाव हारी है, वहां फोकस कर रही है, अमित शाह भी उसी के तहत आ रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि संविधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को अपने अधिकारों का ध्यान रखना चाहिए, उसमें अतिक्रमण नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें :  Monsoon Active In Chhattisgarh : मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट किया जारी, इन स्थानों पर होगी वर्षा

 

 

दरअसल आदिवासी क्षेत्रों में राज्यपाल के दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि संविधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को अपने अधिकारों का ध्यान रखना चाहिए, उसमें अतिक्रमण नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से सवाल करना उनके अधिकारों के बाहर है। बिल पारित होने के बाद हस्ताक्षर करना चाहिए। राजभवन के माध्यम से राजनीति कर रहे हैं। राज्यपाल फील्ड में जाकर काम नही करती।

ये भी पढ़ें :  Bijapur Naxal Attack : बीजापुर में पुलिस और नक्‍सलियों में मुठभेड़, एक नक्‍सली ढेर

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाकी राज्यों में तो राज्यपाल हस्ताक्षर कर रहे हैं। पर यहां राज्यपाल राजनीति कर रही हैं। न्यायपालिका और विधायिका के दायरे में रहकर सबको कार्य करना चाहिए। राज्यपाल राष्ट्रपति के प्रतिनिधि के रूप में यह है उनका फील्ड का काम नहीं है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment