सीएम योगी तक ज्ञापन नहीं पहुंचा, पुलिस और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में सड़क पर हुई तीखी नोकझोंक

मथुरा 
यूपी के मथुरा में कांग्रेस कार्यकर्ता की पुलिस के साथ तकरार हो गई। कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन देने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ता के बीच तीखी नोकझोंक होने लगी।

सीएम को इसलिए ज्ञापन देने जा रहे थे कांग्रेस कार्यकर्ता 
दरअसल, मथुरा जिले में पिछले दिनों आई भयंकर बाढ़ से किसानों और आम नागरिकों की स्थिति को अत्यंत दयनीय बना दिया। बाढ़ की वजह से फसलों का भारी नुकसान हुआ। पूरे क्षेत्र में कृषि भूमि फैसले पशुधन मकान एवं अन्य संपत्तियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। यह आपदा जनजीवन के लिए संकट बनकर सामने आई है। प्रभावित किसान और आमजनों के लिए विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए।

ये भी पढ़ें :  कानपुर में शुरू हुआ अनोखा टाइम बैंक, पैसे नहीं समय की होगी लेन-देन की सुविधा

ये थी मांगे…
कांग्रेस कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के अध्यक्ष मुकेश धनगर के नेतृत्व में सीएम योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे। इसमें बाढ़ आपदा से प्रभावित किसानों का कर्जा माफ करने, डीएपी यूरिया खाद्य उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी तमाम मांगे थीं। लेकिन, रास्ते में ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया और पुलिस के साथ उनकी तीखी नोकझोंक हो गई। इसके बाद क्वालिटी चौराहा पर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया।

Share

Leave a Comment