नई दिल्ली
राजस्थान की राजधनी जयपुर में भेड़ चोरी की घटनाएं इतनी बढ़ गईं कि अब एसपी ने एक एसआईटी का गठन किया है, जो चोरी हुई भेड़ों को ढूंढेगी और साथ ही आरोपियों का भी पता लगाएगी। मामला जयपुर में किशनगढ़ रेनवाल थाने इलाके का है, जहां पर अलग-अलग जगहों से अब तक 40 भेड़ें चोरी होने की शिकायत दर्ज हो चुकी हैं। जानकारी के अनुसार भेड़ चोरी की बढ़ती घटनाओं से गुर्जर समाज के बीच रोष व्याप्त हो गया, जिसके बाद समाज के लोगों ने थाने का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। गुर्जर महासभा और समाज के लोगों ने पुलिस को भेड़ों को बरामद करने का ज्ञापन भी सौंपा।
आठ सदस्यीय एसआईटी गठित
इसके बाद जयपुर ग्रामीण के एसपी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए इसके लिए एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया। एसपी के निर्देशानुसार आठ सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है, जिसे चोरी हुई भेड़ों को बरामद करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने का जिम्मा सौंपा गया है।