पीएम किसान सम्मान योजना की 20वीं किस्त के आज खाते में नहीं आएंगे 2000 रुपये, करोड़ों किसानों का इंतजार बढ़ा

नई दिल्ली 
देश के करोड़ों किसानों का इंतजार बढ़ गया है। पिछले काफी समय से लगभग हर किसान जानना चाहता था कि पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त कब आएगी? उम्‍मीद जताई जा रही थी क‍ि आज ब‍िहार के सीवान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। लेक‍िन ऐसा नहीं हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 20 जून, शुक्रवार को बिहार के सिवान से पीएम आवास योजना के तहत शहरी गरीबों को पैसा ट्रांसफर क‍िया लेक‍िन पीएम क‍िसान योजना पर कोई ऐलान नहीं क‍िया।

सूत्रों से म‍िली जानकारी के मुताब‍िक आज पीएम मोदी ऐसा कोई ऐलान नहीं करेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत साल में 6000 रुपये मिलते हैं, जो 2-2 हजार की तीन किस्तों में भेजे जाते हैं। बिहार के सिवान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 5900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी है। इनमें पीएम आवास योजना-शहरी के अंतर्गत 53666 शहरी गरीबों के खाते में 540 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। इसके अलावा 6000 से ज्यादा गरीबों को पक्के घर की चाबी भी दी गई है।
 
इन कामों के ल‍िए अभी भी है वक्‍त
अगर आप उन किसानों में शामिल हैं, ज‍िन्‍होंने सैचुरेशन ड्राइव के तहत बताए गए काम नहीं कराए हैं तो आपके खाते में पैसा आने से पहले ही अटक सकता है।केंद्र सरकार ने सैचुरेशन ड्राइव चलाकर 31 मई से पहले तक तीन काम करने के निर्देश दिए थे। अगर आपने वह नहीं किए हैं तो हो सकता है कि पीएम किसान सम्मान योजना की 20वीं किस्त अटक जाए। पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त के बाद ही यह साफ कर दिया गया था कि अगली किस्त के लिए फार्मर रजिस्ट्री जरूरी होगी। अगर आपने फार्मर आईडी नहीं बनवाया है तो यह एक कारण हो सकता है।

ये भी पढ़ें :  पीएम मोदी अपने भाषणों में अकसर 4 जातियों का जिक्र करते रहे हैं, बजट में हुई बम-बम, सीतारमण ने खोल दिया खजाना

इसके अलावा अगर आपने आपने पीएम किसान खाते का ई-केवाईसी नहीं किया है तो भी आपका पैसा अटक सकता है। बैंक खाते का आधार कार्ड से सही ढंग से लिंक न होना, जमीन के रिकॉर्ड अपडेट न होना या बैंक अकाउंट एक्टिव न होना भी बड़ी वजह बन सकती है। हालांकि अगर किसी तकनीकी कारण से आपके खाते में पैसा नहीं आता है तो अगली बार वह आपको जुड़कर मिल सकता है।

ये भी पढ़ें :  LoC पर फिर तनाव: नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान की फायरिंग, सीजफायर का उल्लंघन

कब आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त
वित्त वर्ष 2025-26 में यह पहली किस्त है, जो किसानों के खाते में आई है। एक वित्त वर्ष में 3 किस्तें ट्रांसफर की जाती हैं। अब अगली किस्त 1 अगस्त से 30 सितंबर के बीच आएगी। इसके बाद दिसंबर से फरवरी के बीच अगली किस्त आएगी।

ये भी पढ़ें :  Bijapur News : नक्सलियों ने किया हड़ताली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का समर्थन, कहा- भूपेश सरकार पूरी करे मांगें

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment