नोएडा में बदला मौसम, बारिश ने गर्मी को किया दूर

नई दिल्ली 
नोएडा में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. मंगलवार सुबह से ही आसमान पर घने काले बादलों का डेरा रहा और दिन चढ़ते ही नोएडा के क्षेत्रों में झमाझम बारिश ने दस्तक दे दी. यह बारिश जहां गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आई, वहीं सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम से जनजीवन कुछ घंटों के लिए अस्त-व्यस्त हो गया.

ये भी पढ़ें :  दूध-दही के खान पान और हट्टे-कट्टे लोगों के लिए मशहूर हरियाणा की भयानक तस्वीर सामने, 1500 तोड़ रहे दम

तापमान में गिरावट, लोगों ने ली राहत की सांस
बीते कई दिनों से बढ़ती गर्मी और चिपचिपी उमस से लोग परेशान थे. मंगलवार की बारिश ने तापमान में अचानक गिरावट दर्ज कराई और मौसम को सुहाना बना दिया. अधिकतम तापमान जहां 34-35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 26-29 डिग्री तक पहुंच गया.

ये भी पढ़ें :  1 अक्टूबर को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी, त्योहारी सीजन में ग्राहकों को नहीं मिली राहत

हल्की बारिश का सिलसिला रहेगा जारी
मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक 2 अक्टूबर से बारिश में कमी आएगी, हालांकि आसमान में बादल बने रहेंगे. 3 और 4 अक्टूबर को मौसम आंशिक रूप से बादलभरा रहेगा, जबकि 5 अक्टूबर तक साफ आसमान देखने को मिलेगा. ह्यूमिडिटी 55 से 85 प्रतिशत तक बनी रहने की संभावना है, जिससे हल्की ठंडक के साथ वातावरण में नमी और ताजगी बनी रहेगी.
 
किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है बारिश
विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून की विदाई से पहले आई यह बारिश किसानों के लिए भी लाभकारी साबित हो सकती है, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां देर से बोई गई फसलें अभी पानी की मांग कर रही थी.

Share

Leave a Comment