दिल्ली-एनसीआर में इस हफ्ते मौसम खुशनुमा रहनेवाला है, इन राज्यों में बिजली गिरने का अलर्ट

नई दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर में इस हफ्ते मौसम खुशनुमा रहनेवाला है। शनिवार को भी मौसम के मिजाज में बदलाव आया है। हवा चलने के साथ-साथ आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह तेज हवा के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है। आईएमडी के अनुसार, 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है। आईएमडी ने शनिवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया था। आठ मई तक रोज ही हल्के बादल छाए रहने, तेज हवा चलने और तापमान कम रहने के आसार जताए हैं। इससे पहले शुक्रवार को हुई तेज बारिश से दिल्ली-एनसीआर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। जलभराव के कारण भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

ये भी पढ़ें :  जन-धन खातों की होगी सघन जांच: RBI के फैसले से आम लोगों पर क्या असर पड़ेगा?

कई राज्यों में बिजली गिरने की चेतावनी
वहीं आईएमडी ने कई राज्यों में भीषण गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया है। आईएमडी ने पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार और गांगेय पश्चिम बंगाल के लिए अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें :  सरकार देश के अलग-अलग लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर इन योजनाएं लाती हैं, सरकार दे रही 20 लाख का लोन, जानें कैसे

आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह जारी
आईएमडी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, "पूर्वी राजस्थान से पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार और गांगेय पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहे सिस्टम में भीषण गरज-चमक के साथ खतरनाक बिजली गिरने की गतिविधि शुरू हो रही है। पूरे क्षेत्र में ओलावृष्टि की भी संभावना है। आवश्यक सावधानियां/कार्रवाई की सलाह दी जाती है।"

50-60 किमी की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
आईएमडी ने असम और मेघालय, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ तूफान की चेतावनी भी जारी की है। आईएमडी ने एक्स पर कहा, "असम और मेघालय, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाओं के साथ गरज-चमक की संभावना है।"

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment