दुनिया का सबसे स्लिम फोल्ड फोन जल्द आ रहा , 2 जुलाई को लॉन्च होगा, Samsung Fold 7 से होगा मुकाबला

मुंबई 

फोल्ड हैंडसेट की थिकनेस एक बड़ी प्रोब्लम है, कई हैंडसेट की मोटाई तो 2 स्मार्टफोन के बराबर होती. अब Honor ने कंफर्म कर दिया है कि वह 2 जुलाई को HONOR Magic V5 लॉन्च करने जा रहा है. इस हैंडसेट को लेकर कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे स्लिम और लाइटवेट फोल्ड स्मार्टफोन होगा. यह लॉन्चिंग चीन में होगी. 

MWC Shanghai 2025 के दौरान HONOR के CEO James Li ने अपने अपकमिंग फोल्डेबल हैंडसेट की ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है. उन्होंने बताया है कि उनका यह हैंडसेट सबसे पावरफुल AI फोल्ड स्मार्टफोन होगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह दुनिया का सबसे स्लिम और लाइटवेट फोल्ड स्मार्टफोन होगा. 

ये भी पढ़ें :  भारत में जनवरी में लॉन्च हो सकता है OnePlus 13 और 13R

HONOR Magic V3 की थिकनेस 

बताते चलें कि कंपनी की रेंज में पहले से एक स्लिम हैंडसेट मौजूद है, जिसका नाम Magic V3 है. अनफोल्ड होने पर इसकी थिकनेस 4.35mm है, वहीं फोल्ड होने के बाद इसकी थिकनेस 9.2mm की है. इसका वजन 226 ग्राम है. HONOR Magic V5 की थिकनेस पुराने वर्जन की तुलना में ज्यादा होगी. 

ये भी पढ़ें :  काजोल के सामने कपिल शर्मा ने अजय देवगन से ली चुटकी

Samsung Galaxy Z Fold7 से होगा मुकालबा 

कंपनी ने बताया है कि उनके इस अपकमिंग हैंडसेट का सीधा मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold7 से होगा, जो 8 जुलाई में लॉन्च हो सकता है. कंपनी का दावा है कि HONOR Magic V5 के अंदर पावरफुल परफोर्मेंस, बेहतरीन टेक्नोलॉजी और पोर्टेबिलिटी देखने को मिलेगी. 

HONOR Magic V5 में मिलेगा ये प्रोसेसर 

ये भी पढ़ें :  धनतेरस पर 100 बरस बाद त्रिग्रही योग, तीन राशियों के आएंगे अच्छे दिन

पुरानी रिपोर्ट्स में इस हैंडसेट की कई लीक्स सामने आ चुके हैं. Honor का अपकमिंग फोल्ड फोन Snapdragon 8 Elite के साथ लॉन्च हो सकता है. इसमें 7.95 Inch का 2K+LTPO foldable स्क्रीन मिलेगा. इसमें 50MP का रियर कैमरा और 6100mAh की बैटरी मिलेगी, जो थर्ड जेनेरेशन सिलिकन कार्बन बैटरी होगी. इसके साथ 66W का फास्ट चार्जर दिया जा सकता है. आने वाले दिनों में इस हैडंसेट को लेकर और भी डिटेल्स सामने आएंगी.

 

Share

Leave a Comment