देवेंद्र फडणवीस की आज ताजपोशी, PM मोदी, नायडू और CM नीतीश सहित शामिल होंगे NDA के ये दिग्गज

मुंबई

मुंबई के आजाद मैदान में आज देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम के तौर पर शपथ लेंगे. फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. शाम 5.30 बजे उनका शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा, जिसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद रहेंगे.

CM: सिद्धी विनायक मंदिर पहुंचे फडणवीस

महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेने से पहले देवेंद्र फडणवीस सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान गणेश के दर्शन किए. बता दें कि आज शाम फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं.

 फडणवीस की ताजपोशी में शामिल होंगे NDA के कई दिग्गज

आज मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है. फडणवीस की ताजपोशी में एनडीए के इन दिग्गजों के शामिल होने की उम्मीद है.

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
    गृह मंत्री अमित शाह
    आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू
    यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
    बिहार के सीएम नीतीश कुमार
    बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा
    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
    शिवराज सिंह चौहान
    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
    वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल
    विदेश मंत्री एस जयशंकर
    संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
    बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष, संयुक्त सचिव शिव प्रकाश
    राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े

ये भी पढ़ें :  ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कांग्रेस के लिए बड़ी ‘बूस्टर खुराक’ थी: रमेश

पीएम की मौजूदगी में शाम को इस समय होगा शपथ ग्रहण

राज्यपाल से मुलाकात के बाद फडणवीस ने कहा कि 'नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार शाम 5:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगा. मैंने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उनसे इस सरकार में शामिल होने का अनुरोध किया, क्योंकि यह महायुति कार्यकर्ताओं की इच्छा है.हम महाराष्ट्र की जनता से किए गए वादों को पूरा करेंगे.' फडणवीस ने कहा, 'हम तीनों नेता एक हैं. डिप्टी सीएम और सीएम सिर्फ तकनीकी पद हैं. कौन-कौन शपथ लेगा, ये शाम तक बता दिया जाएगा.'

कई बड़े नेता होंगे समारोह में शामिल

सूत्रों की मानें तो शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी के अजित पवार नए मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह को भव्‍य बनाने के लिए कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं. इस समारोह में प्रधानमंत्री के अलावा में एनडीए के कई मुख्यमंत्री और नेताओं के भी शामिल होने की उम्‍मीद है. बता दें क‍ि फडणवीस का शीर्ष पद पर यह तीसरा कार्यकाल होगा.

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ में पंजीकृत श्रमिक जिनके पंजीयन की वैधता हो चुकी है समाप्त...31 दिसंबर 2024 तक कर सकते है आवेदन

शपथ समारोह से पहले ये बोले शिंदे

फडणवीस के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से पहले एकनाथ शिंदे ने कहा कि 'हमारी सरकार- महायुति सरकार, हम तीनों और हमारी टीम ने पिछले ढाई साल में जो काम किया है, वह उल्लेखनीय है. इसे इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. हमें खुशी है कि हमने इतने बड़े फैसले लिए.' शिंदे के साथ फडणवीस और एनसीपी प्रमुख अजित पवार भी इस बीच मौजूद थे. उन्‍होंने कहा कि 'हम सरकार चलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. पार्टी की गतिविधियों का प्रबंधन भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले और एनसीपी के सुनील तटकरे करेंगे.'

ये भी पढ़ें :  अप्रत्याशित हार ने कांग्रेस में बवाल बढ़ा दिया, अब इस्तीफों का दौर शुरू, दीपक बाबरिया ने इस्तीफे की पेशकश की

महायुति गठबंधन चुनाव में शानदार जीत हासिल की

2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज की, जिसने 288 में से 235 सीटों के साथ शानदार जीत हासिल की. ​​यह परिणाम भाजपा के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ, जो 132 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. जबकि, महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को बड़ा झटका लगा, जिसमें कांग्रेस को सिर्फ़ 16 सीटें मिलीं. इसके गठबंधन सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) ने 20 सीटें जीतीं, जबकि एनसीपी (शरद पवार गुट) को सिर्फ 10 सीटें मिलीं.

महाराष्ट्र में कौन है संभावित मंत्री

बीजेपी की तरफ से देवेंद्र फडणवीस (मुख्यमंत्री), राधाकृष्ण विखे-पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन, सुरेश खाडे, रवींद्र चव्हाण, अतुल सावे, मंगल प्रभात लोढ़ा, राहुल नार्वेकर, जयकुमार रावल, चंद्रशेखर बावनकुले, बबनराव लोणीकर, पंकजा मुंडे, देवयानी फरांदे, किसन कथोरे, नितेश राणे, आशीष शेलार, संभाजी निलंगेकर, राहुल कुल.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment