तीन धनकुबेरों के पास है दुनिया की सबसे महंगी कार

नई दिल्ली

दुनिया में कई अमीर लोग हैं, जिनके पास कई लग्जरी कारें होती हैं. इनमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें नई-नई कारें खरीदने का बहुत शौक होता है और वे लग्जरी कारों का कलेक्शन रखते हैं, लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि दुनिया की सबसे महंगी कार कौन सी है और किन लोगों के पास यह कार है? आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. आइए जानते हैं.

ये भी पढ़ें :  पुलिस के कार्यक्रम में अड़ंगे का प्लान बना रहे खालिस्तानी, गुरपतवंत सिंह पन्नू ने नक्सलियों को उकसाया

जब भी लग्जरी कारों का नाम आता है, तो सबसे पहले रोल्स रॉयस का नाम दिमाग में आता है. रोल्स रॉयस एक ब्रिटिश कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जिसकी कारें शानदार और बेहद महंगी होती हैं. दुनिया की सबसे महंगी कार भी रोल्स रॉयस की ही है, जिसका नाम है रोल्स रॉयस बोट टेल. यह कार दुनिया की सबसे महंगी और लग्जरी कार मानी जाती है.

ये भी पढ़ें :  एआईपी के अध्यक्ष इंजीनियर राशिद ने राजनीतिक दलों से अपील, राज्य का दर्जा बहाल होने तक न बनाएं सरकार

अगर हम दुनिया की सबसे महंगी कार रोल्स रॉयस बोट टेल की कीमत की बात करें, तो यह इतनी महंगी है कि किसी का भी होश उड़ सकता है. इस कार की कीमत है 28 मिलियन डॉलर, यानी करीब 239 करोड़ रुपये. इसका नाम और डिजाइन क्लासिक याच (नाव) से मिलता-जुलता है, इसलिए इसे बोट-टेल नाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें :  6 दिन तक बारिश का कहर! 26 जून से 1 जुलाई तक IMD का अलर्ट जारी

रोल्स रॉयस कंपनी ने अपनी बोट टेल कार की सिर्फ 3 यूनिट्स बनाई हैं, जिनके मालिक दुनिया में केवल तीन लोग हैं. इनमें शामिल हैं:

    रैपर जेड और उनकी पत्नी पॉप आइकन बियॉन्से.
    अर्जेंटीना के फुटबॉलर माउरो इकार्डी.
    पर्ल इंडस्ट्री के एक उद्योगपति, जिनका नाम सार्वजनिक नहीं है.

यह कार इन तीनों के पास है, और यह इनकी खास लक्जरी लाइफस्टाइल का प्रतीक है.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment