कसडोल विकासखंड के तीन गांवों कटगी, सेल और सरवानी में आवारा कुत्तों का आतंक, एक ही दिन में दो दर्जन लोगों पर किया प्राणघातक हमला

 

उर्वशी मिश्रा, कटगी/कसडोल

कसडोल विकासखंड के तीन गांवों कटगी , सेल और सरवानी में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। सोमवार को 2 दर्जन से अधिक लोगों पर कुत्तों ने हमला कर दिया, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है। हालाकि इस मामले पर गांव के मुखियाओं द्वारा आवारा कुत्तों के आतंक को देखते हुए मारने को लेकर व्यवस्था भी कर दी गई है।

ये भी पढ़ें :  पाकिस्तान के लोग बीते कुछ सालों से आर्थिक मंदी और कमर तोड़ देने वाली महंगाई से परेशान, चीन का सबसे बड़ा कर्जदार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कटगी, सेल और सरवानी में आवारा कुत्तों का झुंड घूम रहा है, जो राहगीरों और बच्चों पर अचानक हमला कर रहे हैं। कई मामलों में कुत्तों ने लोगों को काट लिया, जिससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। स्थानीय मुखिया लोगो के मुताबिक, अब तक 25 से अधिक लोगों को कुत्तों के काटने की वजह से एंटी-रेबीज इंजेक्शन और इलाज की जरूरत पड़ी है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस लगातार हो रहे हमले से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द आवारा कुत्तों को पकड़ा जाए और प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के उपाय किए जाएं।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment