केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे का आज दूसरा दिन, आज सुबह महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम चंपारण का करेंगे दौरा…अंतर्राज्यीय समन्वय जैसे कई बैठक में होंगे शामिल, जानिए पूरी खबर 

उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, रायपुर, 24 अगस्त 2024

रायपुर I केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रायपुर दौरे का आज दूसरा दिन है। आज अमित शाह कई जगहों के बैठक में शामिल होंगे। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सर्व प्रथम आज सुबह 10:30 बजे महाप्रभु वल्लभाचार्य आश्रम चंपारण का दौरा करेंगे। निजी होटल में कई बैठकों में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें :  डायरिया रोकथाम अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहनटोला में चला जागरूकता कार्यक्रम

बताया गया है कि सुबह 11:30 को रायपुर के निजी होटल से अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक लेंगे। छत्तीसगढ़ और पड़ोसी राज्यों के पुलिस महानिर्देशक और मुख्य सचिवों से चर्चा करेंगे। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के सुरक्षा एवं विकास संबंधी बैठक में दोपहर 2:30 बजे शामिल होंगे। शाम 5:30 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रेसकांफ्रेंस करेंगे, वहीँ 25 अगस्त को सुबह 10:30 बजे एन. सी. बी. ऑफिस का उद्घाटन करेंगे। तत्पश्चात दोपहर 1:30 बजे निजी होटल में सहकारिता के विस्तार संबंधी बैठक में सम्मिलित होंगे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment