मथुरा में चंद्र शेखर के काफिले पर हुआ हमला, दो बाइक सवारों ने फेंके पत्थर

मथुरा
मथुरा में चंद्र शेखर के काफिले पर हमला हुआ है। मांट के सिर्रेला से भगत नगरिया जाते समय परसोतीगढ़ी के पास दो बाइक सवारों ने चंद्र शेखर के काफिले पर पत्थर फेंके हैं। इसके बाद समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों ने एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। अब उस व्यक्ति कि सहभागिता पर पुलिस जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें :  550 करोड़ की लागत से प्रयागराज एयरपोर्ट से संगम नगरी तक 16 KM लंबा वीवीआईपी कॉरिडोर तैयार...

बता दें कि रिफाइनरी थाना क्षेत्र के एक गांव में सात दिन पहले दुल्हन बनीं दो सगी दलित बहनों और बरातियों से मारपीट का मामला सामने आया था। बरात ब‍िना शादी के वापस हो गई थी। अब ये मामला तूल पकड़ गया है। इन्हीं दुल्हनों के परिजनों से मिलने सांसद चंद्रशेखर पहुंचे थे। वापसी के समय उनके काफिले पर हमला हो गया।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment