उदयपुर-चंडीगढ़ पहली सीधी ट्रेन को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, आज से होगी शुरु

रायपुर

पर्यटन को बढ़ावा देने और दो प्रमुख शहरों को जोड़ने की दिशा में भारतीय रेलवे एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। उदयपुर और चंडीगढ़ के बीच पहली बार सीधी सुपरफास्ट ट्रेन सेवा की शुरुआत हो रही है। इस नई रेल सेवा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को बांसवाड़ा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे।

रेलवे प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, इस मौके पर मावली जंक्शन और भीलवाड़ा स्टेशन पर भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें :  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के प्रवास पर आए केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी से सौजन्य मुलाकात की

ट्रेन की टाइमिंग और दिन
ट्रेन संख्या 20989 – उदयपुर से चंडीगढ़
चलने का दिन: हर बुधवार और शनिवार
समय: दोपहर 4:05 बजे उदयपुर से रवाना
पहुंचने का समय: अगले दिन सुबह 9:50 बजे चंडीगढ़

ट्रेन संख्या 20990 – चंडीगढ़ से उदयपुर
चलने का दिन: हर गुरुवार और रविवार
समय: सुबह 11:20 बजे चंडीगढ़ से रवाना
पहुंचने का समय: अगले दिन सुबह 5:25 बजे उदयपुर

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-भिलाई में दो पुलिसकर्मियों पर होगी एफआईआर, प्रोफेसर पर हमले के आरोपी की पत्नी को 15 घंटे थाने में बैठाया

नियमित संचालन कब से?
27 सितंबर 2025 से नियमित सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
यह सुपरफास्ट ट्रेन हर हफ्ते दो दिन चलेगी।

किन शहरों को मिलेगा सीधा लाभ?
यह नई ट्रेन न केवल राजस्थान के उदयपुर और पंजाब/हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ को सीधे जोड़ेगी, बल्कि मार्ग में पड़ने वाले कई प्रमुख स्टेशनों के यात्रियों को भी बेहतर कनेक्टिविटी देगी। इससे विशेष रूप से पर्यटकों, व्यापारियों और छात्रों को फायदा होगा।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़-जगदलपुर में तीन पेंगोलिन तस्कर पकड़ाए, 43 किलो स्केल्स बरामद

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
उदयपुर और चंडीगढ़ दोनों ही अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं। ट्रेन सेवा शुरू होने से जहां राजस्थान से हिमाचल और पंजाब की ओर घूमने वालों की सुविधा बढ़ेगी, वहीं चंडीगढ़ व आसपास के यात्रियों को भी अब बिना किसी बदलाव के उदयपुर तक की सीधी यात्रा मिल सकेगी।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment