उद्धव ठाकरे ने साफ किया है कि वे दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस या आप पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगे

नई दिल्ली
शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने साफ किया है कि वे दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस या आम आदमी पार्टी (आप) के लिए प्रचार नहीं करेंगे। इस पर पार्टी के सांसद संजय राउत ने मंगलवार को जानकारी दी। राउत ने कहा कि शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) ने इस चुनाव में तटस्थ रुख अपनाया है और इसलिए ठाकरे किसी भी पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें :  सिंहस्थ 2028 के तहत शहर में छह सड़कों के चौड़ीकरण की शासन से स्वीकृति मिली

संजय राउत ने आगे कहा कि आप और कांग्रेस दोनों ही इंडिया गठबंधन के सदस्य हैं और शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) के मित्र भी हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या ठाकरे 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में इन पार्टियों में से किसी के लिए प्रचार करेंगे, तो उन्होंने स्पष्ट किया, "हम कहीं भी प्रचार के लिए नहीं जा रहे हैं, हम तटस्थ हैं।"
 
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। समाजवादी पार्टी (सपा) और तृणमूल कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप को समर्थन दिया है, जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने भाजपा को अपना समर्थन दिया है। पिछले दो चुनावों में आम आदमी पार्टी को भारी जीत मिली थी, और अब दिल्ली में आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें :  रायपुर ब्रेकिंग : शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस करेगी उप नेताप्रतिपक्ष की नियुक्ति, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का आया बयान

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment