मामा पर तीन साल की बच्ची की हत्या का आरोप, मौत के बाद शव को जलाने की कोशिश

ठाणे
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक मामा पर अपनी तीन साल की भांजी की हत्या का आरोप है। मामा ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए कहा कि खेल-खेल में दुर्घटनावश बच्ची की मौत हो गई थी।

पुलिस के मुताबिक, 18 नवंबर को बच्ची अचानक लापता हो गई थी। दो दिन बाद 20 नवंबर को उसका अधजला शव घर से दूर एक सुनसान जगह पर मिला। शव की पहचान करने पर पता चला कि यह बच्ची वही लापता लड़की है।


ये भी पढ़ें :  दिल्ली चुनाव के नतीजों से पहले एक ओर सियासी बवाल, केजरीवाल के 15 करोड़ के ऑफर वाले दावे की जांच करेगी ACB

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और मामा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मामा का कहना है कि उसने जानबूझकर हत्या नहीं की थी। वहीं पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच से यह संकेत मिलता है कि हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गई थी। मामा ने अपनी भांजी के शव को जलाने के बाद उसे एक सुनसान जगह पर फेंक दिया था ताकि उसकी पहचान न हो सके।

ये भी पढ़ें :  खालिस्तानी तत्वों को शरण देने और उनके बचाव में भारत से लड़ने के चलते कनाडा के साथ रिश्ते बिगड़ गए

आरोपी मामा के बयान के मुताबिक वह बच्ची  के साथ रसोई में खेल रहा था। खेल-खेल में उसने बच्ची  को थप्पड़ मारा था। थप्पड़ मारने से बच्चीे का संतुलन बिगड़ गया, जिससे उसका सिर स्लैीब से टकरा गया। सिर स्लैाब से टकराने के कारण बच्चीक की मौत हो गई। इसके बाद वह काफी डर गया था और उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था। जिसके बाद उसने बच्चीक के शव को ठिकाने लगाने के लिए जलाकर दफना दिया।

ये भी पढ़ें :  यमुना का जल लाने 100 करोड़ की परियोजना के टेंडर इस माह, 20 साल तक मिलेगा भरपूर पानी

मामा का कहना है कि भांजी की हत्या उसने जानबूझकर नहीं की है। पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच करने में जुट गई है और आरोपी से पूछताछ जारी है। घटना ने स्थानीय लोगों को हिला कर रख दिया है।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment