उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 11 जनवरी 2023
रायपुर। मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत जिले में प्रति एकड़ एक हजार पौधों पर कृषिकों को वर्षवार अनुदान की राशि देय होगी। जिसमें कोल नीलगिरी पौधा के लिए प्रथम वर्ष 11 हजार रुपये, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष 7-7 हजार रुपये, टिश्यू कल्चर बांस के लिए प्रथम वर्ष 11 हजार 500 रुपये, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष 7-7 हजार रुपये, टिश्यू कल्चर सागौन के लिए प्रथम वर्ष 11 हजार 500 रुपये, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष 7-7 हजार रुपये, मिलिया डुबिया के लिए प्रथम वर्ष 11 हजार 500 रुपये, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष 7-7 हजार रुपये, अन्य आर्थिक लाभाकारी पौधा के लिए प्रथम वर्ष 11 हजार 500 रुपये, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष 7-7 हजार रुपये अनुदान की राशि देय होगी।
जानकारी के मुताबिक इस योजना का मुख्य उद्देश्य हितग्राहियों के निजी भूमि पर वाणिज्यिक प्रजातियों का वृक्षारोपण कर निजी कम्पनियों से वापस खरीदी सुनिश्चित कर आय में वृद्धि करना है। इस योजना के तहत पात्र हितग्राही अगर 5 एकड़ तक की भूमि पर अधिकतम 5 हजार पौधे रोपण करता है तो 100 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा। अगर 5 एकड़ भूमि से अधिक पर रोपण करता है तो 50 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा। रोपण का कार्य हितग्राही द्वारा किया जायेगा।
हितग्राही द्वारा फेंसिंग एवं सिंचाई की व्यवस्था स्वयं के व्यय पर करना होगा
हितग्राही द्वारा फेंसिंग एवं सिंचाई की व्यवस्था स्वयं के व्यय पर करना होगा। हितग्राही को मांग के अनुसार निःशुल्क पौधा प्रदाय किया जायेगा। द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में पौधों का जीवित प्रतिशत अनुसार अनुदान हितग्राही के खाते में हस्तांतरित किया जायेगा। शासन स्तरीय समिति द्वारा प्रतिवर्ष समर्थन मूल्य का निर्धारण किया जायेगा।