उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 25 फ़रवरी, 2023
रायपुर। कांग्रेस के अधिवेशन के बीच केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे हैं। इस प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री दोपहर 2 से 3.15 बजे तक रावतपुरा सरकार विश्व विद्यालय, धनेली कैंपस रायपुर में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री 4.40 से 6.30 बजे तक भारतीय प्रबंधन संस्था न (IIM), रायपुर के वाई-20 समिट कार्यक्रम में युवाओं के साथ चर्चा करेंगे। आईआईएम के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद केन्द्री य मंत्री, रात्रि 8.35 बजे नियमित विमान से हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।
ईडी रेड को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। छत्तीसगढ़ को माफिया सरकार से छुट्टी मिलेगी। माफिया सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता कभी माफ नहीं करेगी। कांग्रेस के लोग केवल मूकदर्शक बने रहें। जो भ्रष्टाचार करेगा उसपर कार्रवाई होगी। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार से छत्तीसगढ़ को पीछे कर दिया है।
ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां छत्तीसगढ़ के संसाधनों को लूट कर यहां के सत्ताधारी लोग खा गए। सरकारी खजाने के बजाय अपनी जेबें भर रहे हैं। जिस गरीब के लिए पक्का मकान बनाने का काम। नल से जल देने का काम, और बाकी योजनाओं के माध्यम से लाभ देने का काम केंद्र सरकार कर रही है, उन योजनाओं से छत्तीसगढ़ के जनता को दूर रखने का काम यहां के कांग्रेस सरकार कर रही है।
आगामी वर्ष चुनाव को लेकर मंत्री ठाकुर ने कहा कि चुनावी वर्ष में छत्तीसगढ़ की जनता को मिलेगा बड़ा गिफ्ट। माफिया सरकार से मिलेगी छुट्टी।