संयुक्त अरब अमीरात ने भारतीय नागरिकों के लिए वीजा ऑन अराइवल सुविधा की घोषणा की

नई दिल्ली
भारतीय यात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर आई है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भारतीय नागरिकों के लिए वीजा ऑन अराइवल (Visa on Arrival) सुविधा की घोषणा कर दी है। इससे भारतीय यात्रियों को दुबई और अन्य अमीरात की यात्रा पहले से कहीं अधिक आसान हो जाएगी।

अब तक भारतीय नागरिकों को सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा जैसे देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिल रही थी। लेकिन अब UAE भी इस सूची में शामिल हो गया है। खासकर, वे भारतीय नागरिक जो उपरोक्त 6 देशों में ग्रीन कार्ड या रेजिडेंट परमिट होल्डर हैं, वे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इससे भारतीय व्यापारियों और पर्यटकों को काफी फायदा होगा, जबकि सऊदी अरब के टूरिज्म सेक्टर को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें :  बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : लॉरेंस बिश्नोई ने शूटर को जेल से बाहर निकालने और विदेश भेजने का दिया था भरोसा

13 फरवरी से लागू हुई सुविधा
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीयों के लिए UAE की वीजा ऑन अराइवल सेवा 13 फरवरी 2025 से लागू हो चुकी है। पहले यह सुविधा केवल अमेरिका, यूरोपीय संघ (EU) और यूनाइटेड किंगडम (UK) के भारतीय निवासियों के लिए उपलब्ध थी, लेकिन अब यह छह अन्य देशों में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए भी खुल गई है।

ये भी पढ़ें :  रेल मंत्री ने कहना- रेलवे ट्रैक पर पत्थर, लोहा जैसी तमाम चीजें रखकर ट्रेनें पलटाने की साजिश पर हमारी नजर

UAE सरकार का यह कदम भारतीय यात्रियों के लिए यात्रा प्रक्रियाओं को सरल बनाने और देश में रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
तीन कैटेगरी में मिलेगी वीजा सुविधा

UAE भारतीयों को तीन अलग-अलग कैटेगरी में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा दे रहा है –
4-दिवसीय वीजा: AED 100
14-दिवसीय वीजा: AED 250
60-दिवसीय वीजा: AED 250

ये भी पढ़ें :  'पड़ोसी मुल्क को दो हिस्सों में बांट दीजिए, PoK को भारत में...', रेवंत रेड्डी की PM मोदी से अपील

इसके अलावा, अन्य वीजा विकल्प भी उपलब्ध हैं –
सिंगल एंट्री टूरिस्ट वीजा: 30 या 60 दिनों के लिए वैध
मल्टी एंट्री टूरिस्ट वीजा: 30, 60 दिनों के लिए या 5 साल की अवधि तक
ट्रांजिट वीजा: 48 घंटे या 96 घंटे के लिए
खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) देशों के निवासियों के लिए ई-वीजा सुविधा

UAE के इस फैसले से भारतीय यात्रियों को तेजी से वीजा मिलने की सुविधा होगी और वे बिना लंबी प्रक्रिया के आसानी से दुबई और अन्य अमीरात की यात्रा कर सकेंगे।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment