ऑपरेशन सिंदूर के चलते वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत टल गई थी, अब 6 जून को हो सकती है शुरु

नई दिल्ली
पहलगाम आतंकवादी हमले और फिर ऑपरेशन सिंदूर के चलते वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत टल गई थी। इस ट्रेन को कटरा से श्रीनगर और बारामूला तक चलाया जाना है। इसके माध्यम से पहली बार कश्मीर घाटी को शेष भारत से जोड़ा जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी पहले इस ट्रेन को 19 अप्रैल को ही हरी झंडी दिखाने वाले थे। फिर खराब मौसम के चलते उनका कार्यक्रम टल गया था। इसके बाद फिर 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमला हो गया और ऑपरेशन सिंदूर भारत ने लॉन्च किया था। इसके चलते ट्रेन का संचालन टलता ही चला गया। अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि 6 जून को पीएम मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

ये भी पढ़ें :  छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर महिला के पेट में 10 करोड़ की कोकीन

श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का जाना भारत के लिहाज से एक बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा कश्मीर जैसे अशांत और आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र के लिहाज से भी यह अहम है। 42,930 करोड़ रुपये की यह महत्वाकांक्षी परियोजना जम्मू-कश्मीर के साथ शेष भारत से जुड़ाव के लिहाज से बेहद अहम है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर जिस तरह टूरिज्म आधारित इकॉनमी है, उसे भी इससे मदद मिलेगी। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार लगातार दोहराती रही है कि हम जम्मू-कश्मीर को शेष भारत से जोड़ने के लिए तत्पर हैं। बीते महीने रेलवे ने एक स्पेशल ट्रेन का संचालन कटरा से काजीगुंड के बीच किया था। इसमें चिनाब नदी पर बना पुल भी शामिल था।

ये भी पढ़ें :  एलन मस्क ने भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट क्रांति के खोल दिए द्वार

इस ट्रेन से सेना के जवानों को ले जाया गया था। कटरा से श्रीनगर रेल लिंक उधमपुर-श्रीनगर और बारामूला रेल प्रोजेक्ट का हिस्सा है। 272 किलोमीटर लंबे इस ट्रैक में 119 किलोमीटर की दूरी ट्रेन सुरंग से होकर तय करेगी। इस रूट पर दो शानदार रेलवे पुल भी हैं, चिनाब पुल और अंजी खड्ड ब्रिज। चिनाब पुल के डिजाइन और उसके निर्माण की पूरी दुनिया में तारीफ हो रही है। इसे दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुलों में शुमार किया जा रहा है। यह भारतीय रेलवे के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

ये भी पढ़ें :  मुंबई के मड इलाके में अवैध इमारतों को हटाने के लिए बीएमसी गंभीर, दिया मिथुन चक्रवर्ती को नोटिस

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment