‘वंदे मातरम’ विवाद: स्कूल शिक्षक शम्सुल हसन निलंबित, BEO ने की कार्रवाई

अलीगढ़

एक प्राथमिक स्कूल में 12 नवंबर की सुबह प्रार्थना सभा के दौरान ‘वंदे मातरम’ के उच्चारण को लेकर दो शिक्षकों के बीच विवाद हो गया. ये स्कूल में हर दिन होने वाली नियमित प्रार्थना के समय का मामला है. जानकारी के अनुसार राष्ट्रगान के बाद सहायक अध्यापक चंद्रपाल सिंह बच्चों से ‘वंदे मातरम’ का उच्चारण करा रहे थे. इसी दौरान वहीं मौजूद सहायक शिक्षक शम्सुल हसन ने इसका विरोध जताया.

ये भी पढ़ें :  बैंक में भरोसे की लूट: अफसर ने 93 ग्राहकों से हड़पे लाखों रुपए

बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के मुताबिक हसन ने चंद्रपाल सिंह से कहा, “यह यहां नहीं चलेगा” और दावा किया कि यह उनकी मजहबी मान्यताओं के खिलाफ है. स्कूल की प्रिंसिपल सुषमा रानी ने अपनी लिखित शिकायत में कहा कि शिक्षक शम्सुल हसन ने नाराजगी में यह भी कहा कि “यहां मुस्लिम बच्चे हैं” इस पर प्रिंसिपल और अन्य शिक्षक भी मौके पर पहुंचे और ‘वंदे मातरम’ के समर्थन में अपना पक्ष रखा.

ये भी पढ़ें :  मेरठ में मदर से की छात्रा से हैवानियत, बाल काटकर बताया पागल, मौलाना ने किया रेप, 3 बार गर्भपात

घटना की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) रामशंकर कुरील को दी गई. वे स्कूल पहुंचे और दोनों शिक्षकों सहित उपस्थित स्टाफ के बयान दर्ज किए. इस पर शम्सुल हसन को निलंबित कर दिया गया है हालांकि वह कह रहे हैं कि उन्हें फसाया जा रहा है. विवाद बढ़ने के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक शिक्षा विभाग का कहना है कि तथ्य जुटाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Share

Leave a Comment