वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने राजस्थान पीटीईटी परीक्षा की उत्तर कुंजी की जारी

जयपुर

राजस्थान में बी.एड कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 की उत्तर कुंजी वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU), कोटा ने आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.com पर जारी कर दी है।

चारों सेटों की उत्तर कुंजी जारी
यूनिवर्सिटी द्वारा चारों सेट (A, B, C, D) की उत्तर कुंजी अपलोड कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, वे वेबसाइट पर जाकर PDF फॉर्मेट में उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं और अपने अंकों का मिलान कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: राज्य स्तरीय शिकायत निराकरण समिति की बैठक

21 जून तक आपत्ति दर्ज कराने का मौका
अगर किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर अभ्यर्थियों को आपत्ति है, तो वे 19 जून से 21 जून 2025 के बीच ऑनलाइन मोड में अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 100 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही, संबंधित प्रमाण (डॉक्युमेंट या प्रमाणित स्रोत) अपलोड करना अनिवार्य होगा। ध्यान दें कि बिना उचित साक्ष्य के भेजी गई आपत्तियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :  कुख्यात शूटर आदित्य दुबई से गिरफ्तार, नागौर में होगी पेशी

15 जून को हुई थी परीक्षा
राजस्थान पीटीईटी 2025 परीक्षा राजस्थान के विभिन्न कॉलेजों में दो वर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) कार्यक्रम में प्रवेश के लिए 15 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित हुई थी। यह परीक्षा राज्यभर के 41 जिलों में बनाए गए कुल 736 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई। इस वर्ष पीटीईटी में कुल 2.73 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जो कि पिछले दो वर्षों की तुलना में काफी कम है। वर्ष 2023 में जहां 5.21 लाख छात्रों ने आवेदन किया था, वहीं 2024 में यह संख्या घटकर 4.27 लाख रह गई थी। अब 2025 में यह आंकड़ा और घटते हुए 2.73 लाख पर आ गया है।

ये भी पढ़ें :  राज्यपाल से विधानसभा अध्यक्ष ने शिष्टाचार मुलाकात की

ऐसे करें डाउनलोड

    सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.com पर जाएं।
    होमपेज पर “Rajasthan PTET Answer Key 2025” लिंक पर क्लिक करें।
    अब अपने संबंधित सेट (A, B, C, D) को चुनें।
    PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करें और मिलान करें।

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment