Video Report : फिर शुरु होगा हाइपर क्लब, संचालक ने किया लोगों को आश्वस्त, सुरक्षा को ध्यान में रखकर क्लब को फिर रन करने की तैयारी, डायरेक्टर की वीडियो अपील आई सामने

न्यूज राइटर, रायपुर, 14 मार्च 2024

 

 

बीते फरवरी माह में गोलीकांड से सुर्खियों में आए रायपुर के वीआईपी रोड स्थित हाइपर क्लब के प्रबंधन द्वारा अब पूजा पाठ करके पुनः हाइपर क्लब को प्रारम्भ करने की कोशिश शुरु हो गई है। हाल ही में वीआईपी रोड स्थित हाइपर क्लब में क्लब के प्रबंधक गोल्डी ने अपने स्टाफ के साथ क्लब परिसर में भगवान सत्यनारायण की कथा और पूजा पाठ का आयोजन कराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रबंधक के शुभचिंतक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :  कृषक उन्नति योजना ने लोकेश की बेटी की शादी में लगा दिया चार चांद

 

 

पूजा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए हाइपर क्लब के संचालक गोल्डी ने बताया कि बीते माह हाइपर क्लब में एक दुखद घटना घटित हो गई थी, जिसका उन्हें खेद है। उन्होंने बताया कि आगे विशेष रुप से सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था को ध्यान में रखकर वापस क्लब को शुरु किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया है।

ये भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने महिला-बाल विकास विभाग से मांगा जवाब, आंगनबाड़ी में फल-दूध न मिलने पर लिया संज्ञान

 

 

इस अवसर पर क्लब के संचालक गोल्डी ने क्या कहा,

देखिये –

 

https://youtu.be/x-6kT4tEECI?si=KNBmk0hYH4kU8ye3

 

Share

Leave a Comment