न्यूज राइटर, रायपुर, 14 मार्च 2024
बीते फरवरी माह में गोलीकांड से सुर्खियों में आए रायपुर के वीआईपी रोड स्थित हाइपर क्लब के प्रबंधन द्वारा अब पूजा पाठ करके पुनः हाइपर क्लब को प्रारम्भ करने की कोशिश शुरु हो गई है। हाल ही में वीआईपी रोड स्थित हाइपर क्लब में क्लब के प्रबंधक गोल्डी ने अपने स्टाफ के साथ क्लब परिसर में भगवान सत्यनारायण की कथा और पूजा पाठ का आयोजन कराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में प्रबंधक के शुभचिंतक उपस्थित रहे।
पूजा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए हाइपर क्लब के संचालक गोल्डी ने बताया कि बीते माह हाइपर क्लब में एक दुखद घटना घटित हो गई थी, जिसका उन्हें खेद है। उन्होंने बताया कि आगे विशेष रुप से सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था को ध्यान में रखकर वापस क्लब को शुरु किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया है।
इस अवसर पर क्लब के संचालक गोल्डी ने क्या कहा,
देखिये –
https://youtu.be/x-6kT4tEECI?si=KNBmk0hYH4kU8ye3