Video : देखें भक्ति की सुंदर तस्वीर, रायपुर में माँ बनभौरी अमृत महोत्सव का भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

उर्वशी मिश्रा, रायपुर, 3 अगस्त 2025

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज आध्यात्म और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिला, जब पूरे उल्लास के साथ माँ बनभौरी अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और माँ बनभौरी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

सुबह शुभ मुहूर्त में धोकपूजन के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई। वहीं रोजवे रिसॉर्ट में आयोजित इस महोत्सव में भजन-कीर्तन की मधुर धुनें और ढोल-नगाड़ों की गूंज ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।

ये भी पढ़ें :  उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने माओवादी हिंसा से पीड़ित बस्तर के नागरिकों का अपने निवास में किया गर्मजोशी से स्वागत, सामग्री का भी किया वितरण

6 वर्षों से हो रहा है आयोजन

इसके बाद माँ बनभौरी की विशेष पूजा-अर्चना, यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया। स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ आसपास के अन्य राज्यों और शहरों से भी श्रद्धालु यहाँ पहुँचे। ये आयोजन लगातार छ: वर्षों से यूँही हो रहा है।

 

 

आयोजकों ने बताया कि यह महोत्सव न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि आने वाली पीढ़ी को अपनी महान परम्परा से जोड़ने ये आयोजन हो रहा है।

यह सिर्फ पूजा का आयोजन नहीं, बल्कि हमारी परंपरा और सांस्कृतिक चेतना का उत्सव है। माँ बनभौरी कीकृपा से हर वर्ष यहाँ भारी श्रद्धालु जुटते हैं,” – रमेश अग्रवाल, आयोजन समिति अध्यक्ष

माँ बनभौरी अमृत महोत्सव रायपुर की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान का एक अहम हिस्सा बन चुका है, जो हर वर्ष नई भव्यता के साथ आयोजित होता है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment