Vivo ने दिखाया अपना पहला MR हेडसेट Vision, Apple को देगा टक्कर!

चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने अपना नया डिवाइस अनवील किया है. कंपनी ने अपना पहला मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट Vivo Vision को पेश किया है. फिलहाल ये एक प्रोटोटाइप है, जिसे कंपनी ने Boao Forum में दिखाया है. इसका डिजाइन Apple Vision Pro हेडसेट से काफी मिलता है.

इस इवेंट में सिर्फ प्रोडक्ट को दिखाया गया है. इसकी लॉन्चिंग और उपलब्धता की जानकारी मिड-2025 में दी जाएगी. कंपनी ने इसके स्पेक्स और फंक्शन को लेकर कोई खास जानकारी नहीं दी है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

ये भी पढ़ें :  गूगल देगा 26 लाख रुपये तक! एआई सिस्टम में बग पकड़ो और बनो लाखपति

Vivo Vision हेडसेट में क्या है खास?

Vivo Vision मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट ski गूगल स्टाइल डिजाइन के साथ आता है. फ्रंट में आपको ब्लैक ग्लास देखने को मिलेंगे. वहीं हेडबैंड या स्ट्रैप ब्लू कलर का दिया गया है. फ्रंट ग्लास से कुछ फीचर्स साफ दिख रहे हैं, जिनके बारे में कंपनी ने आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है.

इसमें कैमरा सेंसर लगा हुआ है. इन कैमरा सेंसर का इस्तेमाल मोशन ट्रैकिंग और हैंड गेस्चर के लिए किया जा सकता है. Vision MR हेडसेट में भी आपको ऐपल Vision Pro की तरह अगल से बैटरी पैक मिलेगा. संभवतः इसे Type-C पोर्ट से कनेक्ट किया जा सकेगा. इस्तेमाल करते हुए आपको इसे कैरी करना होगा.

ये भी पढ़ें :  मार्गशीर्ष मास की मासिक दुर्गा अष्टमी 2025: उज्जैन के आचार्य से जानें सही तिथि और व्रत का महत्व

कंपनी ने डिवाइस को अनवील करते हुए इसके फीचर्स की जानकारी नहीं दी है. हालांकि, कंपनी ने ये जरूर बताया है कि ये डिवाइस मिड 2025 तक लॉन्च हो सकता है. इसके अलावा कंपनी चीन में नई रोबोटिक लैब की भी घोषणा की है. वीवो इस लैब में रोबोट्स के लिए 'ब्रेन' और 'आखें' तैयार करने पर काम करेगा.

ये भी पढ़ें :  71वीं नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी : मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिला

Vivo Vision ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा या नहीं कंपनी ने इसकी जानकारी नहीं दी है. ऐपल ने भी अपने Vision Pro को सभी मार्केट में लॉन्च नहीं किया है. इसे चुनिंदा मार्केट में लॉन्च किया गया है. बहुत से लोगों को ये डिवाइस पसंद भी नहीं आया है. शायद ये भी एक वजह है कि कंपनी ने इसका दूसरा वर्जन अभी तक लॉन्च नहीं किया है.

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment