मुंबई,
फिल्म 'मस्ती 4' का ग्लैमरस और हाई एनर्जेटिक गाना ‘वन इन करोड़’ रिलीज़ हो गया है। 'मस्ती 4' के ग्रैंड रिलीज़ में अब बस एक हफ्ता बचा है, और इसी बीच मेकर्स वेवबैंड प्रोडक्शन ने फिल्म का तीसरा हाई एनर्जेटिक गाना ‘वन इन करोड़’ रिलीज कर दिया है। रिब-टिक्लिंग ट्रेलर और चार्टबस्टर हिट्स ‘पकड़ पकड़’ और ‘रसिया बलमा’ के बाद यह नया गाना दर्शकों के उत्साह को और बढ़ा रहा है। मीत ब्रदर्स और मेलो डी द्वारा लिखे इस नए गीत का संगीत मीत ब्रदर्स ने तैयार किया है। फिल्म के ग्लैमरस साइड, भव्यता और विज़ुअली स्टनिंग वाइब को दर्शाता यह ट्रैक यूके की एक विशाल, आलीशान हवेली या एस्टेट में फिल्माया गया है, जो इस गाने को और रिचनेस देता है। सिर्फ यही नहीं एलीगेंट डेकोर, हाई-फैशन स्टाइलिंग और पॉलिश्ड एस्थेटिक्स का संगम, यह गीत 'मस्ती' फ्रेंचाइज़ की बोल्ड और फन-लविंग पहचान को मजबूती से उभारता है।
इस गाने में ओजी 'मस्ती' बॉयज़ रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी नज़र आ रहे हैं, जिनके साथ प्रमुख अभिनेत्रियां रूही सिंह, श्रेया शर्मा और एलनाज़ नोरौज़ी भी शामिल हैं। इनके साथ अर्जुन वारसी और नरगिस फाखरी भी दिखाई देते हैं, जो सभी अपनी कमाल की स्क्रीन प्रेज़ेंस और चार्म से गाने को और आकर्षक बनाते हैं। कैची हुक लाइन, जबरदस्त एनर्जी और लग्ज़री से भरी म्यूज़िकल स्ट्रक्चर से लैस यह ट्रैक भी जल्द ही दर्शकों की चार्टबस्टर हिट्स में शामिल हो जाए तो आश्चर्य नहीं।
गौरतलब है कि मिलाप मिलन ज़वेरी द्वारा लिखित और निर्देशित, 'मस्ती 4' ,वेवबैंड प्रोडक्शन और ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत की गयी है।मारुति इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफिल्म्स के सहयोग से बनी इस फिल्म को ए. झुनझुनवाला और शिखा करण अहलूवालिया ने प्रोड्यूस किया है, साथ ही इंद्र कुमार, अशोक ठकेरिया, शोभा कपूर, एकता कपूर और उमेश बंसल भी निर्माता के रूप में जुड़े हैं। यह फिल्म 21 नवंबर को रिलीज़ होगी।


