हेमंत शर्मा, न्यूज राइटर, दुर्ग
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में ट्रिपल मर्डर का मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दो पक्षों में हुए विवाद में तीन भाइयों की हत्या हो गई। इस घटना को 10 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के विवाद के दौरान लाठी डंडे और चाकू से वार करके तीन भाइयों को मौत के घाट उतार दिया गया। यह पूरी घटना दुर्ग जिले के नंदनी खुंदनी गांव की बताई जा रही है, जहां डीजे की धुन में नाचने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद गांव में तनाव की स्थिति घटना के बाद बन गई है। बताया जा रहा है कि गांव की शीतलपारा और यादव मोहल्ला में डीजे की धुन को लेकर बवाल मच गया। जिसके बाद से यह पूरी घटना सामने आई है। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।
Share