भगवान सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर इन राशियों की होगी बल्ले-बल्ले

हिन्दू धर्म में मकर संक्रांति का त्योहार बहुत महत्वपूर्ण और विशेष माना गया है. इस दिन भगवान सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं. मकर संक्रांति का दिन भगवान सूर्य को समर्पित किया गया है. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार जो भी इस दिन भगवान सूर्य की पूजा करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं. उसका भाग्य सौभाग्य में बदल जाता है.

मकर संक्रांति का त्योहार कब है?

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल सूर्य का मकर राशि में प्रवेश 14 जनवरी को सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर होगा. इसके कारण मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को है. इसके एक दिन पहले 13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार है. लोहड़ी भी उत्तर भारत में प्रमुखता से मनाई जाती है.

ये भी पढ़ें :  अप्रैल में लॉन्च होगा iPhone का नया iOS 18.4

भगवान सूर्य पुष्य नक्षत्र में करेंगे गोचर

वहीं इस बार भगवान सूर्य का गोचर पुष्य नक्षत्र में होने वाला है. इसकी वजह मकर संक्रांति का दिन और भी महत्वपूर्ण हो गया है. इस दिन भगवान सूर्य मकर राशि में प्रवेश करने के साथ पुष्य नक्षत्र में गोचर करेंगे. भगवान सूर्य का ये गोचर कुछ राशियों के लिए बड़ा ही शुभ और लाभदायक होने वाला है. आइए जानते हैं वो कौन सी लकी राशियां हैं.

ये भी पढ़ें :  दिवाली 2024 की तारीख और समय: 5 दिवसीय कार्यक्रम

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए मकर संक्रांति का दिन बहुत ही लाभकारी साबित हो सकता है. मेष राशि के ऐसे जातक जो सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उनके लिए ये समय बहुत अच्छा है. नई नौकरी भी मिल सकती है. साथ ही आय के नए रास्ते मिलेंगे.

मकर राशि

मकर संक्रांति का दिन मकर राशि के जातकों के लिए बहुत अहम साबित होने वाला है. इस दिन मकर राशि के जातकों के जीवन में कई बदलाव हो सकते हैं. कोट-कचहरी से जुड़े मामलों में सफलता मिल सकती है. आर्थिक परेशानियां समाप्त होंगी. इस दौरान किसी पर बहुत ज्यादा यकीन न करें. ऐसा करना नुकसानदायक साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें :  दिलजीत दोसांझ ने हैदाराबाद के गुरुद्वारे में टेका मत्था, गुरुपर्व की दी सबको बधाई

सिंह राशि

मकर संक्रांति का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहने वाला है. इस दिन शत्रुओं पर जीत मिल सकती है. अचानक धन लाभ हो सकता है. रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं.

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment