‘हैरी पॉटर’ फेम एमा वॉटसन का खुलासा: क्यों छोड़ दिया एक्टिंग, हॉलीवुड ने अंदर से तोड़ दिया

मॉस्को 
हॉलीवुड के चमकते पर्दे के पीछे की सच्चाई के बारे में हाल ही में अभिनेत्री एमा वॉटसन ने बताया है। हैरी पॉटर सीरीज से घर-घर में मशहूर हुईं अभिनेत्री आखिर बीते 7 वर्षों से किसी एक्टिंग प्रोजेक्ट में नजर क्यों नहीं आईं। हाल ही में उन्होंने अपनी जिंदगी के उस मुश्किल अध्याय के बारे में खुलकर बात की, जिसने उन्हें पर्दे से दूर कर दिया।

एमा वॉटसन ने किया खुलासा
एमा वॉटसन, जिन्हें दुनिया ने हैरी पॉटर सीरीज की होशियार और निडर हरमाइनी ग्रेंजर के रूप में अपनाया, उन्होंने साल 2018 में 'लिटिल वूमेन' के बाद अभिनय से दूरी बना ली थी। अब 35 वर्ष की उम्र में, उन्होंने एक पॉडकास्ट पर अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया कि कैसे हॉलीवुड के माहौल ने उन्हें भीतर तक तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें :  रणबीर कपूर और उनकी बेटी राहा की एक दिल छू लेने वाली तस्वीर इंटरनेट पर वायरल

हॉलीवुड से ब्रेक लेने पर की बात
जय शेट्टी के साथ पॉडकास्ट में एमा वॉटसन ने स्वीकार किया कि हैरी पॉटर के सेट पर उन्होंने जिस पारिवारिक जुड़ाव और दोस्ती को महसूस किया था, वही उम्मीद वह बाकी फिल्मों में भी ले आईं। लेकिन वास्तविकता अलग थी। उनके मुताबिक, इंडस्ट्री में ज्यादातर लोग काम को केवल करियर और अवसर के नजरिए से देखते थे, न कि रिश्तों के लिहाज से। यही उनके लिए सबसे बड़ा झटका था। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हॉलीवुड का प्रतिस्पर्धी माहौल, ईर्ष्या और अहंकार से भरा हुआ था। एमा ने इसे एक ऐसा टॉक्सिक माहौल बताया जिसने उनकी संवेदनशीलता को गहरी चोट पहुंचाई। वह मानती हैं कि उन्हें इन सब चीजों से काफी तकलीफ पहुंची और इसलिए उन्होंने ब्रेक लेने का फैसला किया था।

ये भी पढ़ें :  रणवीर सिंह के साथ जोड़ी जमायेगी सारा अर्जुन

को-स्टार्स के साथ फेक दोस्ती पर बोलीं एमा
इतना ही नहीं, एमा वॉटसन ने यह भी बताया कि फिल्मों के प्रमोशन के दौरान उन्हें नकली मुस्कान और झूठी दोस्ती दिखाने की मजबूरी सबसे ज्यादा खराब लगी। उनके लिए यह बेहद दर्दनाक था कि उन्हें बार-बार ऐसा दिखाना पड़ता था मानो वह अपने सह-कलाकारों के साथ गहरी दोस्ती निभा रही हों, जबकि हकीकत इसके विपरीत थी। इसके बावजूद, उन्होंने इस अनुभव से सकारात्मक पहलू खोजने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि 'अगर मैं टूटी हूं, तो इसका मतलब है कि अभी भी मेरे अंदर टूटने के लिए कुछ बचा है—एक दिल जो अब भी महसूस कर सकता है।'

ये भी पढ़ें :  TRAI ने TRAI MySpeed और TRAI MyCall ऐप्स किए लॉन्च

डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रही हैं एमा
बता दें आज एमा वॉटसन ने फिल्मों से अलग राह पकड़ ली है। वह इस समय ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रही हैं और अपने जीवन को नए मायनों में ढाल रही हैं। हरमाइनी ग्रेंजर के रूप में एमा ने करोड़ों दर्शकों को अपना दीवाना बनाया था। 

Share

Leave a Comment