विधानसभा में आज उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित होंगे योगेश मिश्रा, विधानसभा परिसर में ‘उत्कृष्टता अलंकरण समारोह’ का गरिमामय आयोजन

उर्वशी मिश्रा, रायपुर 

छत्तीसगढ़ विधान सभा सचिवालय परिसर में आज यानी बुधवार को सायं 06.00 बजे से वर्ष 2024 हेतु चयनित ‘‘उत्कृष्ट विधायकों’’ ‘‘उत्कृष्ट संसदीय पत्रकार’’ एवं ‘‘उत्कृष्ट इलेक्ट्रानिक मीडिया रिपोर्टर’’ को राज्य के राज्यपाल महोदय के कर-कमलों से पुरस्कृत किये जाने हेतु ‘‘उत्कृष्टता अलंकरण समारोह’’ का आयोजन किया गया है ।

कार्यक्रम के पश्चात् समारोह में सुश्री मैथिली ठाकुर द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति दी जायेगी।

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप, मंत्रीगण, विधायकगण, निगम मंडल के अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।

ये भी पढ़ें :  श्रीलंका के अशोक वाटिका से निकली यात्रा कल पहुंचेगी कटगी, प्रभु श्रीराम और माता जानकी की चरण पादुका लेके 'रामराज्य युवा यात्रा' पर निकले हैं प्रदोष चव्हाणके

कार्यक्रम में शासन के समस्त वरिष्ठ अधिकारीगण को भी आमंत्रण प्रेषित किया गया है।

इन्हें मिलेगा पुरस्कार
छत्तीसगढ़ विधानसभा में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के उत्कृष्ट पत्रकार के तौर पर सुदर्शन न्यूज के छत्तीसगढ़ ब्यूरो प्रमुख योगेश मिश्रा के नाम की घोषणा हुई है। साथ ही प्रिंट मीडिया से दैनिक भास्कर के राकेश पांडे के नाम की घोषणा हुई। वहीं सत्ता पक्ष से भावना बोहरा और विपक्ष से लखेश्वर बघेल उत्कृष्ट विधायक चुने गए हैं।

ये भी पढ़ें :  भारतीय रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी, इस वंदे भारत में जुड़ेंगे 4 और कोच

सुदर्शन न्यूज़ के राज्य प्रमुख को मिलेगा सम्मान
आज यानी बुधवार को विधानसभा के पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी प्रेक्षागृह में आयोजित उत्कृष्टता अलंकरण समारोह में योगेश मिश्रा भी सम्मानित होंगे।

इन दिनों योगेश राष्ट्रीय न्यूज चैनल सुदर्शन न्यूज के छत्तीसगढ़ ब्यूरो के तौर पर कार्यरत हैं । उन्हें इससे पहले भी कई पुरस्कार मिल चुके हैं । भारत सरकार के डिफेंस कोर्स (DCC) कार्यक्रम में तीनों सेनाओं के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम कर चुके हैं। योगेश मिश्रा की इस उपलब्धि से उनके गांव कटगी में भी खुशी का माहौल है । कटगी सहित आसपास के निवासियों ने भी योगेश मिश्रा को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते कहा है कि आपकी पत्रकारिता से हर कोई वाकिफ हैं और उसी का परिणाम है कि आज आपको इतने बड़े सम्मान से सम्मानित किया गया है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment