योगी के मंत्री ने 800 बच्चों को दिया दिवाली गिफ्ट, लुलु मॉल में कराई शॉपिंग

प्रयागराज

योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' 800 बच्चों को लेकर सोमवार को लखनऊ के लुलु मॉल पहुंचे। सभी बच्चों को दीपावली की शॉपिंग कराई। बच्चों ने लुलु मॉल में की मन पसंद खरीदारी की। बच्चे मंत्री नंदी के साथ तीन दिन के ट्रिप पर निकले हैं। नंदी गरीब परिवारों के सैकड़ों बच्चों के साथ दीपावली मनाते हैं।

कैबिनेट मंत्री नंदी और उनकी पत्नी पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने पिछले कई सालों से एक अनोखी पहल शुरू की है। दीपावली पर्व पर अपने विधानसभा क्षेत्र शहर दक्षिणी के 59 झुग्गी झोपड़ियां और दलित बस्ती में रहने वाले गरीब बच्चों और उनके माता-पिता परिजनों के साथ विगत कई वर्षों से अलग-अलग अंदाज में दीपावली त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं। इस बार भी दीपावली पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, उनकी पत्नी अभिलाषा गुप्ता और उनकी बेटी ने बेहद लग्जरियस स्टाइल में टूर एंड ट्रेवल्स का तीन दिवसीय प्रोग्राम बनाकर सेलिब्रेट किया।

ये भी पढ़ें :  वाराणसी दौरे पर मुख्यमंत्री योगी संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी पहुंचे, कहा- संस्कृत के हर छात्रों को देंगे स्कॉरलशिप

हर घर रोशनी हर घर दीपावली अभियान के तहत गरीब परिवारों के एक दो नहीं पूरे 800 बच्चों के साथ कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता प्रयागराज से प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक का सफर वंदे भारत ट्रेन से करवाया। एक बड़े लग्जरियस होटल में सबको ठहराया। आनंदी वाटर पार्क और होटल में शानो शौकत के साथ 800 बच्चों ने फुली एंजाय किया। वाटर पार्क में जमकर मस्ती की अलग-अलग व्यंजनों का भरपूर स्वाद लिया।

ये भी पढ़ें :  सरकार ने शंख एयर को ऑपरेशन शुरू करने की अनुमति दी, इंडिगो और एयर इंडिया को देगी टक्कर

हैप्पी दिवाली टूर एंड ट्रेवल्स के दौरान सभी 800 बच्चों को लखनऊ के सबसे बड़े लुलु मॉल घुमाया। लुलु मॉल के जूडियो के मेगा स्टोर में दिल खोलकर शॉपिंग करवाई। शॉपिंग करते समय बच्चों को जो भी पसंद आया वह उन्होंने खरीदा। शॉपिंग के लिए किसी भी तरह की रोक-टोक नहीं थी और सभी बच्चों का बिल कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने स्वयं अदा किया। दीपावली पर बच्चे अपने मनपसंद कपड़े उपहार जूते अन्य समानों की खरीदारी किया। उपहार पाकर बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। लखनऊ से सभी बच्चे हंसी-खुशी अपने घर प्रयागराज के लिए रवाना हुए।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment