रायपुर ब्रेकिंग : शेयर ट्रेडिंग के नाम पर छत्तीसगढ़ समेत करीब 10 राज्यो में करोड़ो की ठगी करने वाले 2 शातिर ठग गिरफ्तार

शिवानी शेरके, न्यूज राइटर, रायपुर, 29 जुलाई 2024

रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत करीब 10 राज्यों में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी हुई है बताया गया है कि ये करने में 2 शातिर ठगी का है जो कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

शेयर ट्रेडिंग ठगी का मास्टरमाइंड विकास चंद्राकर और उसका सहयोगी आशीष साहू को भिलाई से गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि विकास चंद्राकर खुद अपने शिकार से बातकर के जाल में फंसाकर ठगता करता था।

ये भी पढ़ें :  जशपुर में लगातार हो रही बारिश से सोनक्यारी में पुल और सड़क बह गया

विकास चंद्राकर पूरे गैंग से अलग अलग लोगो से काम करवाता था। गिरफ्तार आशीष साहू रेलवे और एयर टिकट सेंटर की आड़ में लोगो से बैंक खाते किराए पर लेकर विकास चंद्राकर को उपलब्ध करवाता था।

आरोपी विकास और उसके गैंग पर अलग अलग प्रदेश में धोखाधड़ी के करीब 80 मामले दर्ज है। 4 नग मोबाइल, 1 लैपटॉप, 7 डेबिट कार्ड, 1 आई 20 कार समेत 8 लाख रुपए बैंक खाते में होल्ड करवाया यह राज्य के सायबर थाना पुलिस की कार्यवाही है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment