उर्वशी मिश्रा, न्यूज राइटर, 15 मई, 2023
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें 1 बच्चे और 5 महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार छट्टी कार्यक्रम से लौट रहे पिकअप को ट्रक ने ठोकर मार दिया। ट्रक की ठोकर से 20 से 25 लोग घायल हुए हैं। वहीं गंभीर रूप से घायलों को जिला चिकित्सालय लगा भेजा गया है। पूरा हादसा गोडा (पलारी) पुलिया के पास हुआ है। मौत का आंकड़ा बढ़कर अब 7 हो चुका है।
मृतकों में धनेश्वरी, प्रभा, धनेश्वरी की मां, घनश्याम, शांति और हेमा ध्रुव के नाम शामिल हैं। इनमें 3 महिलाओं की मौत पलारी में, जबकि 4 की मौत जिला अस्पताल में हुई है।
बलौदाबाजार जिले में हुए इस भीषण सड़क हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
बलौदाबाजार जिले में थाना पलारी क्षेत्र में गौड़ा पुलिया के पास बीती रात ट्रक और पिकअप की टक्कर में 6 लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है।
ईश्वर दिवंगतजनों के परिवारों को हिम्मत दे। हम सब दुःख में साथ हैं।
जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को हर…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 15, 2023