मेला बंदोबस्त व्यवस्था में पुलिस की भूमिका के संबंध में प्राप्त की जानकारी
मैहर
मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी भौरी ,भोपाल द्वारा संचालित 44 वां उपपुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण बैंच के 10 प्रशिक्षु डीएसपी अनुमोदित पाठ्यक्रम अनुसार मध्य प्रदेश दर्शन अंतर्गत मेला बंदोबस्त व्यवस्था में पुलिस की भूमिका संबंधी जानकारी प्राप्त करने मैहर पहुंचे , जिनके द्वारा पुलिस अधीक्षक मैहर श्री अवधेश प्रताप सिंह से शिष्टाचार भेंट की गई । पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रेनी डीएसपी को मां शारदा मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी देते हुए ब्रीफ किया गया। तत्पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ चंचल नागर द्वारा ट्रेनी डीएसपी को प्रेजेंटेशन के माध्यम से संपूर्ण मेला जोन के विभिन्न स्थानों की जानकारी देते हुए मेले के दौरान भीड़ की स्थिति के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही ड्यूटी के दौरान आने वाली चुनौतियों और उनसे निपटने हेतु पुलिस द्वारा अपनाए गए समाधान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
मध्य प्रदेश दर्शन योजना के अंतर्गत प्रशिक्षु डीएसपी को मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में भेजा जाता है, जहां वे स्थानीय प्रशासन, पुलिस व्यवस्था और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।