महिला से डिजिटल अरेस्ट करके ठगे 4.92 लाख रुपये, चार राज्यों से पकड़े गए 12 आरोपी

अहमदाबाद

गुजरात में  के नारणपुरा में रहने वाली महिला को डिजिटल अरेस्ट करके 4.92 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में नारणपुरा पुलिस ने गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु, ओडिशा समेत राज्यों के कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डिजिटल अरेस्ट की यह घटना 13 अक्टूबर की है.

सरकारी एजेंसियों के डॉक्यूमेंट्स दिखाकर डराया

डिजिटल अरेस्ट के इस मामले में 13 अक्टूबर को व्हाट्सएप के माध्यम से महिला के मोबाइल पर वॉइस कॉल करके कहा गया था कि उनके द्वारा थाईलैंड एक पार्सल भेजा गया है, जिस पर उनका मोबाइल नंबर लिखा हुआ है. पार्सल में ड्रग्स समेत कुछ गैरकानूनी चीजें मिली हैं.

ये भी पढ़ें :  जाने डिजिटल अरेस्ट के दौरान कॉल क्यों नहीं काट पाते लोग, ऐसा क्या होता है उनके साथ?

इसके बाद महिला को सीबीआई अधिकारी की पहचान देकर डराया-धमकाया गया. अलग-अलग सरकारी एजेंसियों के डॉक्यूमेंट्स दिखाए गए और उनकी पीडीएफ कॉपी भेजकर दिनभर व्हाट्सएप कॉल करके महिला के अकाउंट से 4,92,900 रुपये अलग-अलग अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए गए.

4,92,900 रुपये की धोखाधड़ी

ठगबाजों ने महिला को डिजिटल अरेस्ट करके कहा कि वेरिफिकेशन के लिए अकाउंट से रुपये ट्रांसफर करवाए जा रहे हैं, जो बाद में लौटाए जाएंगे. लेकिन दो दिन बाद जब ठगबाजों ने महिला से रुपये ट्रांसफर करवा लिए और संपर्क बंद कर दिया तब उन्हें एहसास हुआ कि डिजिटल अरेस्ट करके उनके साथ 4,92,900 की धोखाधड़ी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें :  कारोबारी वंदना गुप्ता को डिजिटल अरेस्ट कर 1 करोड़ 60 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली

इसके तुरंत बाद 15 अक्टूबर के दिन नारणपुरा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. एसीपी एचएम कणसागरा ने कहा, 'पुलिस ने डाटा एनालिसिस, टेक्निकल सर्विलांस और ह्यूमन इंटेलिजेंस के माध्यम से जांच शुरू की और मुख्य आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया.'

चाइनीज हैंडलर के तहत काम कर रहे थे आरोपी

ये भी पढ़ें :  भोपाल : टेलीकॉम इंजीनियर को 6 घंटे घर में किया डिजिटल अरेस्ट, पुलिस ने किया रेस्क्यू

उन्होंने बताया, 'गिरफ्तार किए गए सभी 12 आरोपी गुजरात, राजस्थान, ओडिशा और तमिलनाडु के हैं. ये सभी चाइनीज हैंडलर के तहत काम कर रहे थे. आरोपियों के पास से दो लैपटॉप, 17 मोबाइल फोन, 11 चेक बुक, 8 डेबिट कार्ड, एक पैनकार्ड, चार स्टैंप, चार आधार कार्ड की फोटोकॉपी बरामद की गई है.

 

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment