जुआ खेलने वाले 23 आरोपियों से 16 मोटरसाइकिल सहित 1,46,700 रुपये जब्त

सिंगरौली

जिले के नवानगर थाना अंतर्गत ताश के पत्तों से हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने वाले 23 आरोपियों से 16 मोटरसाइकिल सहित 1,46,700 रुपये की नगद राशी एवं मोटर साइकिल की लागत मिलाकर लगभग 15 लाख रुपये हुए जप्त सिंगरौली पुलिस की बड़ी कामयाबी !

Share
ये भी पढ़ें :  बालाघाट के छात्रों का कमाल, अब फूंक मारते ही हो जायेगी शुगर की जांच, खून निकालने की नहीं रही जरूरत

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment