EOW की रडार में 15 आबकारी अधिकारी, शराब घोटाले में पूछताछ करने बुलाया, जल्द ही घोटाले में हो सकती हैं गिरफ्तारी 

न्यूज डेस्क, न्यूज राइटर, रायपुर, 30 अगस्त2024 

रायपुर। शराब घोटाला मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने गुरुवार को तत्कालीन 15 जिला आबकारी अधिकारियों को पूछताछ के लिए तलब किया। देर रात तक पूर्व में गिरफ़्तार आरोपितों के बयान के आधार पर पूछताछ की गई।

जांच एजेंसी ने उन अफसरों की भूमिका के बारे में गहन पूछताछ की गई। साथ तत्कालीन आबकारी आयुक्त और अन्य अफसरों द्वारा दिए जाने वाले निर्देश के बारे में सबसे अलग-अलग पूछताछ हुई। जल्द ही घोटाले में गिरफ्तारी हो सकती है।

ये भी पढ़ें :  Bijapur Naxal Attack : बीजापुर में नक्‍सलियों का हमला, प्रेशर आइईडी की चपेट में आने से सीएएफ जवान बलिदान

शराब घोटाला मामले को लेकर पूर्व आइएएस अनिल टूटेजा, कारोबारी अनवर ढेबर, निरंजन दास सहित अन्य ने हाईकोर्ट में आवेदन पेश किया था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। ईओडब्ल्यू अब जिनके एफआईआर में नाम हैं उन पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दी है। एक साथ सभी अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है।

Share

क्लिक करके इन्हें भी पढ़ें

Leave a Comment