राज्य सेवा के 15 अफसरों को प्रमोशन, IAS–IPS का मिलेगा अवसर; 5 पुलिस अफसर IPS अवॉर्ड के लिए चुने गए

भोपाल
मध्यप्रदेश में राजधानी दिल्ली में हुई डीपीसी (Departmental Promotion Committee) की अहम बैठक में राज्य सेवा के 1997-98 बैच के 15 अधिकारियों के प्रमोशन पर विचार किया गया। इसमें राज्य पुलिस सेवा के पांच अफसरों को IPS अवॉर्ड के लिए चुना गया है।

दो वरिष्ठ अफसर अटके जांच के कारण

वरिष्ठता सूची में शीर्ष पर आए सीताराम ससत्या और अमृत मीणा के नाम पर प्रारंभिक स्तर पर पेच फंस गया, क्योंकि दोनों पर विभागीय जांच लंबित है। सूत्रों के अनुसार, अमृत मीणा को प्रोविजनल IPS बनाया गया है — यानी दो माह बाद होने वाली अगली डीपीसी तक उन्हें क्लीनचिट लेनी होगी, वरना प्रमोशन स्वतः निरस्त माना जाएगा।

ये भी पढ़ें :  अगर आप ने शहर में यातायात नियम तोड़ा है और उसका जुर्माना नहीं भरा तो आप की गाड़ी को पुलिस जब्त करेगी

वहीं सीताराम ससत्या को प्रोविजनल सूची में भी स्थान नहीं मिला।

पहले नोटिफिकेशन निरस्त, अब दोबारा डीपीसी

इससे पहले 12 सितंबर को डीपीसी हुई थी, लेकिन नोटिफिकेशन जारी न होने और तकनीकी कारणों से प्रक्रिया निरस्त कर दी गई थी। इसके बाद 21 नवंबर को दोबारा डीपीसी की गई, जिसमें प्रमोशन को लेकर अंतिम विचार हुआ।

ये भी पढ़ें :  सामाजिक समरसता बढ़ाने के लिए संत समाज हरसंभव प्रयास करे : राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु

इन अधिकारियों को मिला IPS अवॉर्ड

सूत्रों के मुताबिक इस डीपीसी में निम्न अफसरों का नाम IPS अवॉर्ड सूची में शामिल किया गया है:

अमृत मीणा (प्रोविजनल)

विक्रांत मुराब

सुरेंद्र कुमार जैन

आशीष खरे

राजेश रघुवंशी

हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है।

डीपीसी में शामिल प्रमुख अधिकारी

ये भी पढ़ें :  जापान तकनीक और आर्थिक क्षेत्र में मध्यप्रदेश के साथ जुड़कर कार्य करने का इच्छुक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

डीपीसी की बैठक में

MP मुख्य सचिव अनुराग जैन,

एसीएस होम शिव शेखर शुक्ला,

डीजीपी कैलाश मकवाना शामिल हुए।

Share

Leave a Comment