सूरत की कपड़ा मिल में धमाका, भीषण आग से 2 मजदूरों की मौत, 22 घायल

गुजरात 
सूरत के पलसाना इलाके के जोलवा गांव में सोमवार को एक कपड़ा मिल में भीषण हादसा हो गया। मिल में काम के दौरान अचानक एक ड्रम फट गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना तीव्र था कि मिल की दीवारें तक हिल गईं और अंदर काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। धमाके के तुरंत बाद मिल के अंदर आग लग गई। आग की लपटें और घना धुआं देखकर मजदूर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। लेकिन इस भयावह हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि करीब 22 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें :  सेंसेक्स और निफ्टी ने ग्रीन जोन में की कारोबार की शुरुआत, 86000 के बिल्कुल करीब पहुंचा Sensex

दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और 108 एंबुलेंस सेवा की टीमें मौके पर पहुंच गईं। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की, लेकिन लपटें बार-बार भड़कती रहीं। आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

धमाके से मची भगदड़
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाके के वक्त का मंजर बेहद भयावह था। आग और धुएं के कारण मिल के अंदर भगदड़ मच गई। धुएं का गुबार इतना घना था कि दूर-दूर तक दिखाई देना मुश्किल हो गया। पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। फिलहाल धमाके की असली वजह सामने नहीं आ सकी है। प्रशासन और फायर डिपार्टमेंट की टीम मामले की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि ड्रम में कोई रासायनिक पदार्थ हो सकता है, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। 

Share

Leave a Comment