लगातार 20वां टॉस भी हाथ से गया! SA ने किए तीन बड़े बदलाव, टीम इंडिया फिर दबाव में

नई दिल्ली 
आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे खेला जा रहा है। दोनों टीमें यायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने हैं। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बैटिंग का न्योता दिया है। भारत ने वनडे में लगातार 20वां टॉस गंवाया है। साउथ अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। कप्तान टेम्बा बावुमा के अलावा स्पिनर केशव महाराज और तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को शामिल किया गया है। बावुमा और महाराज को रांची में पहले वनडे में आराम दिया गया था। भारत ने कोई फेरबदल नहीं किया।

ये भी पढ़ें :  सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नजर आ सकते हैं हार्दिक पंड्या

टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने की फिराक में होगी। भारत ने पहले वनडे में मेहमान टीम को 17 रनों से हराया था, जिसमें विराट कोहली के बल्ले से ऐतिहासिक 52वां शतक निकला। भारत को बुधवार को भी कोहली से दमदार पारी की उम्मीद होगी। वहीं, रोहित शर्मा पर पर भी नजरें रहेंगी, जिन्होंने रांची वनडे में अर्धशतक ठोका। साउथ अफ्रीका सीरीज में बराबरी हासिल करने की पूरी कोशिश करेगा।

ये भी पढ़ें :  श्रेयस अय्यर की कप्तानी पर उठा सवाल, पूर्व क्रिकेटर के बयान से मचा भूचाल

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।

भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।

ये भी पढ़ें :  टी20 में राशिद खान के हुए सबसे ज्यादा विकेट, ड्वेन ब्रावो को पछाड़ा

साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। साउथ अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने कहा, ''हम बॉलिंग करेंगे। हमें उम्मीद है कि जब ओस आएगी तो बैटिंग आसान हो जाएगी। यह कहना बहुत मुश्किल है कि पिच कैसी रहेगी। पिछले गेम में बहुत सारी पॉजिटिव बातें रहीं। हमें अच्छी शुरुआत करनी होगी।

Share

Leave a Comment